परिवहन कार्यालय में साढ़े बासठ लाख का घोटाला
डीटीओ ने तीन डाटा ऑपरेटरों पर दर्ज करायी प्राथमिकी मोतिहारी : वित्तीय अनियमितता को ले जिला परिवहन पदाधिकारी ने तीन डाटा इंट्री ऑपरेटरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों डाटा ऑपरेटर वर्तमान में दरभंगा एवं कैमूर में पदस्थापित हैं. जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने नगर थाना में दिये गये आवेदन […]
डीटीओ ने तीन डाटा ऑपरेटरों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
मोतिहारी : वित्तीय अनियमितता को ले जिला परिवहन पदाधिकारी ने तीन डाटा इंट्री ऑपरेटरों के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों डाटा ऑपरेटर वर्तमान में दरभंगा एवं कैमूर में पदस्थापित हैं.
जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने नगर थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14 तथा 2014-15 में कंप्यूटर साइलेंस सरवर को छेड़कर तत्कालीन डाटा इंट्री ऑपरेटर पवन कुमार ठाकुर, सोबइया थाना कोटवा, शेखर कुमार जनता बाजार छपरा तथा अमीत कुमार उपाध्याय चनपटिया जिला पश्चिमी चंपारण इन तीनों कर्मचारियों ने तिथिवार बैकवार्ड-फॉरवार्ड पर वास्तविक बिक्री मूल्य में कमी दिखा कर अर्थदंड की राशि ली और 62, 43,755 रुपया के राजस्व को क्षति पहुंचायी. श्री कुमार ने बताया कि वे तीनों उस समय मोतिहारी परिवहन कार्यालय में ही पदस्थापित थे.
अब पवन कुमार एवं शेखर कुमार दरभंगा में पदस्थापित हैं, जबकि अमीत कुमार उपाध्याय कैमूर में है. श्री कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच महालेखाकार पटना ने भी जांच की. जांचोपरांत ये लोग दोषी पाये गये. महालेखाकार ने इन तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश डीटीओ को दिया है, जिसके आलोक में यह प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.