115 पदाधिकारियों के वेतन पर लगायी रोक

38.24 करोड़ के विपत्रों का ब्योरा नहीं देने का मामला मोतिहारी : काम के प्रति लापरवाही बरतने व डीसी विपत्र जमा नहीं करनेवाले 115 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के वेतन पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने रोक लगा दी है. वहीं चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर विपत्रों का ब्योरा नहीं देनेवाले अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 5:29 AM

38.24 करोड़ के विपत्रों का ब्योरा नहीं देने का मामला

मोतिहारी : काम के प्रति लापरवाही बरतने व डीसी विपत्र जमा नहीं करनेवाले 115 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के वेतन पर जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने रोक लगा दी है. वहीं चेतावनी दी है कि 15 दिनों के अंदर विपत्रों का ब्योरा नहीं देनेवाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन पर प्रपत्र क गठित किया जायेगा और अन्य कार्रवाई भी होगी.
वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर अब तक का 38.24 करोड़ का बकाया है. डीएम ने शुक्रवार को बताया कि लंबित डीसी बिल का निबटारा करने का पूर्व में कई बार आदेश दिया जा चुका है. महालेखागार के पत्रों व निर्देशों से भी उन्हें अवगत कराते हुए विपत्रों का निबटारा करने का आदेश दिया गया है. बावजूद इसके अनुपालन नहीं होने के बाद कड़ा रुख अख्तियार करते हुए यह कार्रवाई की गयी है. वेतन पर रोक लगा दी गयी है. बताया कि खर्च किये गये विपत्रों
115 पदाधिकारियों के
का लेखा-जोखा समय पर प्रस्तुत नहीं होने से कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. इधर, डीएम की इस कार्रवाई से निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है. उनकी परेशानियां बढ़ गयी हैं.
वित्तीय वर्ष 2011-12 से लेकर अब तक का है लंबित
15 दिनों में ब्योरा नहीं देनेवालों
पर प्रपत्र क का होगा गठन

Next Article

Exit mobile version