13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूरसंचार ने जारी की बड़े बकायेदारों की सूची

मोतिहारीः दूरसंचार विभाग अपने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कवायद तेज कर रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के उपभोक्ता हैं. इनके पास हजार से लाख रुपये का राजस्व है. उनको विभाग पूर्व में विपत्र का नोटिस भी दे चुका है. जो उपभोक्ता नोटिस लेने के बाद भी विभाग का विपत्र जमा नहीं करा […]

मोतिहारीः दूरसंचार विभाग अपने बड़े बकायेदारों के खिलाफ कवायद तेज कर रही है. जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विभाग के उपभोक्ता हैं. इनके पास हजार से लाख रुपये का राजस्व है. उनको विभाग पूर्व में विपत्र का नोटिस भी दे चुका है. जो उपभोक्ता नोटिस लेने के बाद भी विभाग का विपत्र जमा नहीं करा रहे हैं. उनके खिलाफ विभाग सख्त कार्रवाई करने जा रही है. चिह्न्ति बकायेदारों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा सकती है. मोतिहारी जिले के अंतर्गत पड़ने वाले सब डिवीजनों की सूची विभाग ने जारी कर दी है. वहीं, रक्सौल डिवीजन के बड़े बकायेदारों में कई उपभोक्ता की सूची जारी की गयी है.

बकायेदारों की सूची

बकायेदारों में अशोक कुमार गुप्ता (फोन नंबर 221150) पर 115661 रुपये, भीम यादव (226825) पर 98978, मिथिलेश कुमार (225104) पर 85568, मुन्ना सर्राफ (225094) पर 65339, पवन कुमार (223849) पर 60216, अरुण कुमार ठाकुर (222461) पर 61131, ध्रुव नारायण तिवारी (225114) पर 57741, दिनेश प्रसाद (221940) पर 57154, शाही सिंह (224474) पर 47394, रोहित साह (225128) पर 48588, मो. मसिउल्लाह (220022) पर 24134, प्रभा देवी (224356) पर 41 459, संजय कुमार (223824) पर 39716, विक्की कुमार (223805) पर 38933, मनीष कुमार दूबे (222048) पर 38228, संदीप कुमार (221960) पर 36753, सुकालजी प्रसाद (225923) पर 35107, पुरुषोतम कुमार सर्राफ (221943) पर 35331, पवन कुमार अग्रवाल (221920) पर 35554, कादम शाह (225129) पर 34409, जयमाला गुप्ता (223844) पर 34034, शिवपूजन सर्राफ (222967) पर 33985, शशिभूषण प्रसाद (225318) पर 33866, सीमा कुमारी (224026) पर 32991, मुकेश कुमार कुशवाहा (225399) पर 31238, जाफर अली (224546) पर 31102, मेघराज चौधरी (221145) पर 30828, अरुण कुमार गिरि (223651) पर 29756, ओमप्रकाश सिंह (224864) पर 29190, मनीष कुमार थॉमस (224892) पर 29 481, प्रभा देवी (225285) पर 28331 रुपये बकाया है. वहीं दस हजार तक के उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 180 है.

क्या कहते हैं अधिकारी

दूरसंचार विभाग के टीडीएम आरएस चौधरी ने बताया कि 13 मार्च को लगे मेगा अदालत में 25 फीसदी लोगों ने अपना विपत्र जमा कराया. उन्होंने कहा कि 29 मार्च को लगने वाले मेगा अदालत में छूट देने का प्रावधान है. वहीं, श्री चौधरी ने सख्ती बरतते हुए कहा कि जो उपभोक्ता 29 मार्च को अपना विपत्र नहीं जमा करायेंगे उन पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें