14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

63 बकायेदारों पर वारंट

मोतिहारीः जिला नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा 63 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. कार्यालय द्वारा भेजे गये वारंटों की सूची के अनुसार बारा चकिया निवासी मो. एजाज पर 287142, योगेंद्र राय पर 234395, रामपुर के रवींद्र पासवान पर 528162, हिंद्र बारा चकिया निवासी रामदेव प्रसाद चौरसिया पर तीन लाख 50174, गोविंदगंज के रढ़िया […]

मोतिहारीः जिला नीलाम पत्र कार्यालय द्वारा 63 बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है. कार्यालय द्वारा भेजे गये वारंटों की सूची के अनुसार बारा चकिया निवासी मो. एजाज पर 287142, योगेंद्र राय पर 234395, रामपुर के रवींद्र पासवान पर 528162, हिंद्र बारा चकिया निवासी रामदेव प्रसाद चौरसिया पर तीन लाख 50174, गोविंदगंज के रढ़िया निवासी राजकिशोर तिवारी पर 386594, पहाड़पुर के चांदीडीह सोनवल निवासी सुनील कुमार, संजय कुमार व पप्पू मिश्र पर 376221, बारा चकिया के एजाज पर 287112, मेहसी के मतांजे बड़हरवा निवासी जोखन राय व अन्य पर 353821, जादोपुर हरसिद्धि के ब्रजभूषण पांडे व मनोज पांडे पर 292606, सोनवल पहाड़पुर निवासी सैयद अख्तर हुसैन पर 338281, पीपराकोठी के ढेकहां हथिही के गजेंद्र चौधरी पर 39531, पंच मंदिर चौक मोतिहारी के नंदकिशोर श्रीवास्तव पर 240778, मोतिहारी ठाकुरबाड़ी के मोहन प्रसाद पर 510920, मोतिहारी मीनाबाजार के मिथिलेश मिश्र पर 5,50,173, विवेक मेडिकल बैंक रोड मोतिहारी के विकास चंद्र सिंह पर 281521, रश्मी कंप्लेक्स बैंक रोड मोतिहारी के मेसर्स महात्मा ड्रग एजेंसी पर 634280, रघुनाथपुर मोतिहारी निवासी पद्मा लक्ष्मी हीरा कुमारी 359713, चांदमारी चौक मोतिहारी के सोनी श्रीवास्तव पर 4163164, बलुआ टाल मोतिहारी के रवींद्र मिश्र पर 58220 रुपये बताया है.

इन बकायेदारों सहित कुल 63 के विरुद्ध कार्यालय ने वारंट सूची जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें