मधुबन के बीएलओ का सामूहिक इस्तीफा

मधुबन, मोतिहारीः अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल के रवैये से नाराज मधुबन प्रखंड के मतदान स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) ने सामूहिक इस्तीफा की प्रति जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को दिया है. सभी बीएफओ ने जिलाधिकारी से उन्हें कार्य मुक्त करने की गुहार लगायी है. इस्तीफा सेने वाले बीएलओ का आरोप है कि एसडीओ पकड़ीदयाल बार-बार बैठक के बहाने अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 4:27 AM

मधुबन, मोतिहारीः अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल के रवैये से नाराज मधुबन प्रखंड के मतदान स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) ने सामूहिक इस्तीफा की प्रति जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण को दिया है. सभी बीएफओ ने जिलाधिकारी से उन्हें कार्य मुक्त करने की गुहार लगायी है.

इस्तीफा सेने वाले बीएलओ का आरोप है कि एसडीओ पकड़ीदयाल बार-बार बैठक के बहाने अनुमंडल कार्यालय बुला कर बिना बैठक किये लौटा देते हैं. साथ ही सभी बीएलओ के साथ अभद्र भाषा का व्यवहार करते हैं. एसडीओ के इस रवैये से सभी बीएलओ मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित होते हैं.

इस्तीफा देने वालों में मो. हकीबुल्लाह, बीरबल कुमार, मो. सेराजुदीन अंसारी, राजेश्वर साह, दारोगा लाल साह, इंद्रजीत कुमार, राकेश कुमार झा, चंद्रशेखर प्रसाद सहित 65 बीएलओ शामिल हैं.एसडीओ शैलेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि बीएलओ के आरोप निराधार हैं. इस तरह की बात नहीं है. इधर बैठक भी नहीं बुलाई गयी थी.

Next Article

Exit mobile version