अगलगी में महिला समेत दो की मौत
केसरिया, मोतिहारीः अंचल के चांद परसा गांव में गुरुवार देर रात अगलगी में दो लोगों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बीडीओ शिवनाथ ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित प्रति परिवारों को 42 सौ रुपये की दर से तत्काल सहायता राशि का वितरण किया. उन्होंने कहा […]
केसरिया, मोतिहारीः अंचल के चांद परसा गांव में गुरुवार देर रात अगलगी में दो लोगों की मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बीडीओ शिवनाथ ठाकुर ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित प्रति परिवारों को 42 सौ रुपये की दर से तत्काल सहायता राशि का वितरण किया. उन्होंने कहा कि अग्नि पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जायेगी.
जानकारी के मुताबिक, देर रात्रि जब सभी लोग सो रहे थे तो जवाहर सहनी के घर में ढिबरी से आग लग गयी. इस अगिAकांड में जवाहर सहनी, दिनेश सहनी, गणोश सहनी, हीरा सहनी एवं मोतीलाल सहनी के घर जल कर राख हो गये. इस हादसे में जवाहर सहनी की पत्नी बेदामो देवी (50 वर्ष) एवं दिनेश सहनी के पुत्र पवन कुमार (12 वर्ष) की मौत जल कर हो गयी. इस अग्नि कांड में लाखों की क्षति हुई है. इस घटना में दो गाय एवं आठ बकरियां भी जल कर मर गईं.