मोतीझील पुल पर लगा बैरियर टूटा, जाम
भीषण गरमी में जाम से छूटा पसीना मोतिहारी : शहर के व्यस्ततम मोतीझील पथ में झील पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग द्वारा लगाया गया लोहे का बैरियर टूटने के कारण रविवार की दोपहर भीषण जाम लग गया. जो नगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ. बैरियर के बार-बार टूटने से इस […]
भीषण गरमी में जाम से छूटा पसीना
मोतिहारी : शहर के व्यस्ततम मोतीझील पथ में झील पर बना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद विभाग द्वारा लगाया गया लोहे का बैरियर टूटने के कारण रविवार की दोपहर भीषण जाम लग गया. जो नगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ. बैरियर के बार-बार टूटने से इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो रही है. करीब एक पखवारे में सात बार से अधिक लोहे का बैरियर टूट चुका है. महज संयोग है कि कोई हादसा नहीं हुआ. उक्त पुल पीडब्ल्यूडी के अधीन है.
कहते हैं कि जो लोहे का बैरियर लगाया जा रहा है वह जंग लगा हुआ है, जिसके कारण हल्का धक्का लगने के बाद टूट जाता है. जानकार बताते हैं कि बैरियर वाले लोहे के पास मजबूत ढलाई स्तंभ बनाना चाहिए. इसके अलावा लोहे को पेंट कर चमकीला स्टीकर लगाना चाहिए ताकि रात्रि के समय भी लोग समझ सके कि यहां बैरियर लगा हुआ है. लेकिन विभाग द्वारा ऐसा न करने से बैरियर बार-बार टूट रहा है जो विभागीय कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.