जिले में प्रत्येक दिन दो घंटे पुलिस को वाहन जांच करने का निर्देश

रिकवरी शून्य रहनेवाले थानों के प्रभारियों पर होगी कार्रवाई चंपारण रेंज के डीआइजी ने बैठक में सौंपा टास्क मोतिहारी : जिले में प्रत्येक दिन दो घंटे वाहन जांच होगी. इसकी समीक्षा हरेक सप्ताह की जायेगी. जिस थाने की रिकवरी शून्य होगी, वहां के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी. यह निर्देश चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2017 12:49 AM

रिकवरी शून्य रहनेवाले थानों

के प्रभारियों पर होगी कार्रवाई
चंपारण रेंज के डीआइजी ने बैठक
में सौंपा टास्क
मोतिहारी : जिले में प्रत्येक दिन दो घंटे वाहन जांच होगी. इसकी समीक्षा हरेक सप्ताह की जायेगी. जिस थाने की रिकवरी शून्य होगी, वहां के थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जायेगी.
यह निर्देश चंपारण रेंज के डीआइजी अनिल कुमार ने सोमवार को एसपी कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दिया. उन्होंने कहा कि वाहन जांच व फाइन वसूली की मॉनेटरिंग एसपी करेंगे. वहीं डीएम से आदेश लेकर जब्त शराब को विनष्ट करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कुर्की जब्ती, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लंबित कांडों के निष्पादन पर जोड़ देते हुए कहा कि इसमे लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. कुर्की निष्पादन में लापरवाही हुई तो समझा जायेगा कि अनुसंधानकर्ता या थानेदार अभियुक्तों से मिले है. उन्होंने अधिक से अधिक शराब जब्ती का निदेश दिया.
बैठक में एसपी जितेंद्र राणा, मुख्यालय डीएसपी गौरीशंकर सिंह, सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत, नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी के विजय कुमार यादव, तुरकौलिया के धर्मेंद्र कुमार, मुफस्सिल के सतीशचंद्र माधव, चकिया के संजय सिंह, मधुबन के कन्हैया प्रसाद, पकड़ीदयाल के अशोक, छौड़ादानो के अजय कुमार सहित सभी इंस्पेक्टर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version