छतौनी उपकेंद्र के फीडरों में आज दूर होगी बिजली समस्या
रोटेशन पर हो रही है बिजली की आपूर्ति चार फीडर हैं छतौनी उपकेंद्र में मोतिहारी : शहर के छतौनी उपकेंद्र में शक्तिशाली पावर ट्रांसफॉर्मर न होने के कारण चार फीडरों में रोटेशन से बिजली दी जा रही है. ये फीडर है छतौनी, मीना बाजार, हेनरी बाजार और जानपुल. इन फीडरों में एक साथ दो फीडरों […]
रोटेशन पर हो रही है बिजली की आपूर्ति
चार फीडर हैं छतौनी उपकेंद्र में
मोतिहारी : शहर के छतौनी उपकेंद्र में शक्तिशाली पावर ट्रांसफॉर्मर न होने के कारण चार फीडरों में रोटेशन से बिजली दी जा रही है. ये फीडर है छतौनी, मीना बाजार, हेनरी बाजार और जानपुल. इन फीडरों में एक साथ दो फीडरों को बिजली मिल रही है. ऐसे में भीषण गर्मी में दो घंटे के रोटेशन से उपभोक्ता परेशान है. जबकि यह क्षेत्र व्यवसायिक है और ज्यादा राजस्व देने वाला क्षेत्र है. इधर उपकेंद्र के अधिकारियों ने बताया कि पहले से 10 एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर है जिस पर पांच मेगावाट से अधिक लोड नहीं दिया जा रहा है. इन चारों फीडरों को एक साथ चलाने के लिए कम से कम 9-10 मेगावाट बिजली चाहिए,
जो एक ट्रांसफॉर्मर पर संभव नही है. दूसरा पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है, जिसका चार्ज मंगलवार को करीब 10 बजे पूरा होगा. उसके बाद पावर ट्रांसफॉर्मर को चार्ज क्षमता जांच कर उपभोक्ताओं के लिए चालू कर दिया जायेगा. इसके साथ छतौनी के चारों फीडरों एक साथ बिजली आपूर्ति होगी.