आवास योजना के 245 लाभुकों की सूची तैयार

मोतिहारी : शहरी आवास योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. नप प्रशासनिक स्तर पर लाभुकों की सूची तैयार कर ली गयी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 योजना लक्ष्य के मुताबिक 245 लाभुकों का चयन किया गया है. इनमें आठ लाभुकों को योजना की राशि देने की अंतिम तैयारी चल रही है. जबकि शेष लाभुकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2017 8:35 AM
मोतिहारी : शहरी आवास योजना के लाभुकों के लिए अच्छी खबर है. नप प्रशासनिक स्तर पर लाभुकों की सूची तैयार कर ली गयी है. वित्तीय वर्ष 2016-17 योजना लक्ष्य के मुताबिक 245 लाभुकों का चयन किया गया है.
इनमें आठ लाभुकों को योजना की राशि देने की अंतिम तैयारी चल रही है. जबकि शेष लाभुकों से भू-स्वामी प्रमाण पत्र की डिमांड की गयी है. नप प्रशासन ने चयनित योजना के लाभुकों से संबंधित भू-खंड का एलपीसी उपलब्ध कराने को सूचित किया है. जिसकी जांच के उपरांत योजना के चयनित सभी लाभुकों को चरणवार राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
चयनित लाभुक जमीन से संबंधित एलपीसी नप कार्यालय में जमा करने में जितनी विलंब करेंगे. उन्हें योजना के लाभ मिलने में देर होगी. नप प्रशासन ने संबंधित लाभुकों से सूचित करते हुए शीघ्र एलपीसी जमा करने का निर्देश दिया है. एलपीसी उपलब्ध होने के बाद उसकी जांच की प्रक्रिया पूरी करते हुए योजना मद्द की राशि लाभुकों के बैक खाता में हस्तानांतरित किया जायेगा.
घर निर्माण के लिए मिलेगा दो लाख : सबके लिए आवास योजना में मकान निर्माण का प्राक्कलन तीन लाख 60 हजार रुपये का है. इसमें सरकारी स्तर से दो लाख रुपये की सहायता लाभुक को मिलेगी. शेष एक लाख 60 हजार की राशि योजना प्रावधान के मुताबिक लाभुक को स्वयं वहन करना होगा. लाभुक अपने स्तर से शेष राशि के लिए बैंक से लोन भी ले सकते है.
तीन किस्त में राशि का होगा भुगतान : आवास निर्माण के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता राशि तीन किस्त में लाभुकों को दी जायेगी. प्रथम किस्त में 50 हजार रुपये का भुगतान होगा. वही निर्माण की जांच के बाद दूसरे किस्त की राशि लाभुक को मुहैया करायी जायेगी. दूसरी किस्त में एक लाख रुपये एवं फिर तीसरे किस्त में 50 हजार रुपये का भुगतान होगा.
निर्माण की होगी जियोटैग फोटोग्राफी : मकान निर्माण के प्रत्येक चरण की जियोटैग फोटोग्राफी होगी. नींव खोदने की सूचना पर जियोटैग फोटोग्राफी के बाद लाभुक को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान होगा. लिंटर तक निर्माण पुरी होने पर दूसरे किस्त एवं छत निर्माण कार्य पूरा होने पर तीसरे किस्त की राशि का भुगतान किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version