साइबर फ्रॉड ने शिक्षक के उड़ाए 39 हजार
बनकटवा : भोले-भाले बैंकखाता धारियों को साइबर एक्सपर्ट अपना शिकार बना लाखों की ठगी करते जा रहें है. वहीं आये दिन अपनी गाढी कमाई आसानी से लूट जाने के बावजूद लोग उन फ्रॉड साइबरबाजों के चंगुल में फसते चले जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला जितना थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी सेवानिवृत शिक्षक नवलकिशोर […]
बनकटवा : भोले-भाले बैंकखाता धारियों को साइबर एक्सपर्ट अपना शिकार बना लाखों की ठगी करते जा रहें है. वहीं आये दिन अपनी गाढी कमाई आसानी से लूट जाने के बावजूद लोग उन फ्रॉड साइबरबाजों के चंगुल में फसते चले जा रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला जितना थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी सेवानिवृत शिक्षक नवलकिशोर सिंह के साथ घटी है, जिन्होंने जितना पुलिस को आवेदन दे मामले की जानकारी दी है. छौड़ादानो एकडरी स्टेट बैंक के खाता से धोखा देकर 39 हजार रुपये उड़ाने के संबंध में बताया है की विगत सात मई को मेरे मोबाइल पर किसी अपरिचित व्यक्ति के 7282914555 नंबर से कॉल आया. उसने अपने को बैंक अधिकारी बता खाता संबंधी जानकारी मांगी. इसके बाद 9 मई को जब वे बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराया तो उनके खाते से 39 हजार की निकासी कर ली गयी थी.
इस बाबत शाखा प्रबंधक से संपर्क करने पर बताया की खाता से तीन बार ऑनलाइन पेमेंट किया गया है. सूत्रो की माने तो इस क्षेत्र में अब तक दर्जनों लोगों के खाते व एटीएम का पिन व अन्य जानकारी लेकर लाखों रुपया का चूना लगा चूके है. जितना थानाध्यक्ष रंजीत पासवान ने बताया की साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज कर तहकीकात की जा रही है.