स्कॉपियो सहित दो कारोबारी गिरफ्तार

सफलता. छापेमारी में 24 बोतल शराब जब्त चकिया : मंगलवार के देर रात्रि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के बनरझुला के पास चकिया चोरमा पथ पर छापेमारी कर चोरमा के तरफ से आ रहे बिना नंबर के स्कार्पियो पर सवार दो बड़े शराब कारोबारी को और उस पर लदे हरियाणा निर्मित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2017 4:06 AM

सफलता. छापेमारी में 24 बोतल शराब जब्त

चकिया : मंगलवार के देर रात्रि जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के बनरझुला के पास चकिया चोरमा पथ पर छापेमारी कर चोरमा के तरफ से आ रहे बिना नंबर के स्कार्पियो पर सवार दो बड़े शराब कारोबारी को और उस पर लदे हरियाणा निर्मित 24 बोतल 750 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है. पुलिस दोनो शराब कारोबारी सिहत स्कॉपियों जब्त कर थाने लायी. जबकि एक कारोबारी शराब लदे वाहन के साथ फरार होने मे सफल रहा.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार कारोबारी तुरकौलिया के बैरिया गांव के प्रमानंद कुमार जबकि दूसरा कारोबारी पिपरिया गांव के प्रमोद महतो हैं. वहीं फरार कारोबारी की पहचान थाना कोटवा के मैनेजर राय के रूप मे हुयी है. छापामारी दल मे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, तुरकौलिया इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार सहित एसआई प्रमोद प्रसाद व धिरज कुमार के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज कर दोनो कारोबारियों न्यायिक हिरासत मे मोतिहारी भेजने की तैयारी चल रही थी.

Next Article

Exit mobile version