लखौरा थाना पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस फायरिंग
मोतिहारीः लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव निवासी 60 वर्षीय गोकुलचंद्र सहनी की मौत के बाद शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया. थाना में घुस कर फर्नीचर तोड़ डाले और परिसर में खड़ी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देख कर थानाध्यक्ष सहित सभी […]
मोतिहारीः लखौरा थाना क्षेत्र के बहुअरी गांव निवासी 60 वर्षीय गोकुलचंद्र सहनी की मौत के बाद शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया. थाना में घुस कर फर्नीचर तोड़ डाले और परिसर में खड़ी जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों का आक्रोश देख कर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिसकर्मी भाग गये. ग्रामीणों ने जमादार कृष्णा राम को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी, इससे उनका माथा फट गया.
इस दौरान पुलिस को आत्मरक्षार्थ गोलियां भी चलानी पड़ीं. लगभग तीन-चार घंटे तक लखौरा रणक्षेत्र में तब्दील रहा. सूचना के बाद एसपी विनय कुमार, एएसपी प्रमोद कुमार मंडल सहित आसपास के थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में पुलिस जवान घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को नियंत्रित किया.
एसपी विनय कुमार ने पुलिस की तरफ से चार राउंड फायरिंग किये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस पर लगाये गये आरोप की जांच होगी. दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
मृतक के पुत्र जीतेंद्र सहनी ने बताया कि 27 फरवरी को थाना के एक जमादार ने घर पर उसके पिता को बेरहमी से पीट कर घायल कर दिया. उनका इलाज मोतिहारी व मुजफ्फरपुर में कराया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. गांव में शव पहुंचते ही पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने थाना पर हमला कर दिया.