आज भी ठप रहेगी चार फीडरों में बिजली

मोतिहारी : संग्रामपुर 400 केवीए ग्रिड से मोतिहारी, रक्सौल व बेतिया ग्रिड को जोड़ने के लिए हो रहे टावर निर्माण को लेकर रविवार को भी बिजली आपूर्ति ठप रही. विभाग के अनुसार सोमवार को भी टावर निर्माण कार्य होगा. इसके कारण सुबह करीब 11 बजे से शाम करीब छह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2017 5:55 AM

मोतिहारी : संग्रामपुर 400 केवीए ग्रिड से मोतिहारी, रक्सौल व बेतिया ग्रिड को जोड़ने के लिए हो रहे टावर निर्माण को लेकर रविवार को भी बिजली आपूर्ति ठप रही. विभाग के अनुसार सोमवार को भी टावर निर्माण कार्य होगा. इसके कारण सुबह करीब 11 बजे से शाम करीब छह बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.

बिजली आपूर्ति से प्रभावित फिडरों में शांतिपूरी, सदर अस्पताल, चांदमारी के अलावे माधोपुर उपकेंद्र के हरसिद्धि फिडर में बिजली आपूर्ति बाधित होगी. बिजली बाधित होने से भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इधर कार्यपालक अभियंता संचरन कुमार गिरीश ने बताया कि अगर सोमवार को कार्य पूरा नहीं हुआ तो मंगलवार को भी इन फिडरों में आपूर्ति प्रभावित हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version