एलइडी ट्यूबलाइट व पंखा की खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की उमड़ी भारी भीड़
विभागीय स्तर पर उपभोक्ताओं को मिलने लगा लाभ 500 से अधिक लोगों ने की ट्यूबलाइट की खरीदारी मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को लगे स्टॉल पर एलईडी व ट्यूबलाईट व पंखा की खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे काफी […]
विभागीय स्तर पर उपभोक्ताओं
को मिलने लगा लाभ
500 से अधिक लोगों ने की ट्यूबलाइट की खरीदारी
मोतिहारी : शहर के कचहरी चौक स्थित बिजली विभाग कार्यालय परिसर में सोमवार को लगे स्टॉल पर एलईडी व ट्यूबलाईट व पंखा की खरीदारी के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने इन उत्पाद की जमकर खरीदारी की. हालांकि, स्टॉल पर पूर्व से मिल रही एलईडी बल्ब का स्टॉक नहीं होने पर उपभोक्ताओं ने तीव्र प्रतिक्रिया दी. मिली जानकारी के अनुसार, उपभोक्ताओं ने स्टॉल पर 500 से अधिक ट्यूबलाइट व 100 से अधिक लोगों ने पंखे की खरीदारी की.
विदित हो कि विभाग ने निर्धारित तिथि सोमवार से उजाला योजना के तहत उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर कम खपत वाली एलईडी ट्यूबलाईट व पंखा देने की योजना शुरू की है. ताकि, बिजली की बचत का लक्ष्य पूरा किया जा सके. इससे बिजली की खपत कम होने से उपभोक्ताओं के जेब पर पड़ने वाला लोड़ भी कम होगा. बताते चले कि उपभोक्ताओं को 50 वॉट का पंखा 1150 में व 20 वॉट की ट्यूबलाइट 230 रूपये में मिल रही है.
ट्यूबलाई पर तीन व पंखे पर मिलेगी ढ़ाई साल की गारंटी : बताया जाता है इन उत्पाद को मुहैया कराने वाली कंपनी ट्यूबलाइट पर तीन व पंखे पर ढ़ाई साल की रिप्लेसमेंट गारंटी दे रही है. बशर्ते उपभोक्ताओं को बिल भी साथ लाना होगा. जफाइल कंपनी के जिला समन्वयक मुरलीधर मिश्रा ने बताया कि विभागीय स्तर पर मिलना वाला 50 वॉट का यह पंखा 100 वॉट के साधारण पंखे जैसा प्रभावी होगा. कम खपत वाली पंखा से बिजली की खपत कम हो जाएगी. वहीं बाजार में चल रही 20 वॉट की यह ट्यूबलाइट 40 वॉट की ट्यूबलाइट के बराबर रोशनी देगी.