बैंक में नोट की कमी से दर्जनों एटीएम बंद

परेशानी. रुपये के लिए मारे-मारे फिर रहे उपभोक्ता, शादी को ले पाई-पाई के लिए मोहताज मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर मोतिहारी में भी नोट की कमी के कारण एटीएम में कैश आउट का नजारा सामने आ रहा है. मंगलवार को शहर के प्रमुख सड़कों पर एटीएम के पास कैश निकासी के लिए ग्राहक चक्कर लगाते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:39 AM

परेशानी. रुपये के लिए मारे-मारे फिर रहे उपभोक्ता, शादी को ले पाई-पाई के लिए मोहताज

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमावर्ती शहर मोतिहारी में भी नोट की कमी के कारण एटीएम में कैश आउट का नजारा सामने आ रहा है.
मंगलवार को शहर के प्रमुख सड़कों पर एटीएम के पास कैश निकासी के लिए ग्राहक चक्कर लगाते दिखे. जब इसकी पड़ताल की गयी तो शहर के 51 में करीब 20 एटीएम बंद मिली. किसी का शटर आधा गिरा था तो कहीं गार्ड बता रहे थे कि कैश नहीं है. करीब छह एटीएम तकनीकी खराबी से बंद थे.
बैंक सूत्रों के अनुसार मलाही, अरेराज सहित आधे दर्जन एटीएम में गार्ड की सुविधा न होने के कारण राशि की आपूर्ति नहीं की जा रही है. जिले में करीब 180 एटीएम विभिन्न बैंकों के है. जहां एटीएम खुले है वहां ग्राहकों की लंबी कतार लग रही है. स्टेट बैंक के प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि एसबीआई के करीब 84 एटीएम है जिसमें कुछ को छोड़कर अधिकांश एटीएम में पैसा मंगलवार को डाला गया है. पूछने पर उन्होंने कहा कि डाला गया पैसा पर्याप्त राशि नहीं हो सकती. प्रतिदिन एसबीआई एटीएम से आठ से नौ करोड़ रुपये की खपत है.
आरबीआई से पैसे की डिमांड की जा रही है. इधर सेंट्रल बैंक के चेस्ट अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पूरे जिले में सभी बैंकों की एटीएम में पर्याप्त राशि के लिए करीब 25 करोड़ रुपये चाहिए और सेंट्रल बैंक के एटीएम के लिए सात से आठ करोड़ रुपये चाहिए लेकिन राशि की पर्याप्त आपूर्ति आरबीआई से नहीं हो रही है. नोट खपत व डिमांड की रिपोर्ट प्रतिदिन आरबीआई को भेजी जा रही है. इधर शादी के मौसम व भीषण गर्मी में एक एटीएम से दूसरे एटीएम जाने में ग्राहकों के पसीने छूट रहे है. जहां एटीएम है उसमें अधिकांश जगह आस-पास पानी की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में पंक्ति में खड़े ग्राहक पानी के लिए बाहर निकल रहे है तब तक दूसरे व्यक्ति लाइन लग जा रहे है, इसको ले नोंक-झोंक की भी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. बैंक अधिकारियों की माने तो एक-दो रोज में स्थिति सुधार होने की संभावना है.
विकास कुमार : एटीएम में मांग के अनुरूप पैसा नहीं मिल रहा है. छोटे नोट की किल्लत है. खरीदारी के दौरान कम कीमत पर दुकानदार बड़े नोट लेने से मना कर रहे है. बैंकों में भी लाइन लगना पड़ रहा है.
रौशन कुमार : शहर में अधिकतर एटीएम का शटर गिरा हुआ है. इससे आम आदमी को भीषण गर्मी में एक एटीएम से दूसरे एटीएम में जाने में परेशानी हो रही है.
गुड्डू कुमार : घर में शादी का समय है. बैंक से पर्याप्त पैसा नहीं मिल रहा है. अधिकतर एटीएम बंद है. ऐसे में कर्ज लेकर काम करना पड़ रहा है.
अवधेश कुमार : एटीएम से छोटे के बजाय बड़े नोट ज्यादा मिल रहे है. ऐसे में खुदरा खरीदारी में परेशानी हो रही है. बैंक प्रशासन को सभी एटीएम में राशि उपलब्ध करानी चाहिए ताकि लोगों को परेशानी न हो.
एक-दो दिन में स्थिति सुधर जाएगी
अग्रणी बैंक सीबीआई के अधिकारी कहते हैं कि आरबीआई से पर्याप्त कैश की मांग की गयी है. आपूर्ति होते ही एक-दो रोज में स्थिति में सुधार हो जायेगी.
अनिल कुमार, चेस्ट अधिकारी, सीबीआई मोतिहारी

Next Article

Exit mobile version