सैनगर में गड़ासी से मार एक को किया घायल
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत सैनगर गांव में शंभू साह धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना को लेकर उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें ग्रामीण मनोज साह, रामू साह, शमू साह, प्रमोद साह, प्रभू साह सहित अन्य को आरोपित किया है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत सैनगर गांव में शंभू साह धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घटना को लेकर उसने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें ग्रामीण मनोज साह, रामू साह, शमू साह, प्रमोद साह, प्रभू साह सहित अन्य को आरोपित किया है. घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठा था. इस दौरान उपरोक्त सभी आरोपी दरवाजे पर पहुंच गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर गड़ासी से सिर पर मार घायल कर दिया. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज मामले की छानबीन की जा रही है.