विरोध में मीना बाजार रोड जाम

आक्रोश. बेलबनवा में पिटाई से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ले में पिटाई से घायल दस वर्षीय महिमा कुमारी की मौत हो गयी. दुकान के पीछे पेशाब करने को लेकर नौ मई की रात उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी थी. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2017 4:40 AM

आक्रोश. बेलबनवा में पिटाई से घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी : शहर के बेलबनवा मोहल्ले में पिटाई से घायल दस वर्षीय महिमा कुमारी की मौत हो गयी. दुकान के पीछे पेशाब करने को लेकर नौ मई की रात उसकी बेरहमी से पिटाई की गयी थी. शहर के एक निजी नर्सिंग होम में मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना से आक्रोशित परिजनों ने शव को नगर भवन के पास रख मीना बाजार मुख्य पथ को जाम कर दिया. परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी के मांग पर अड़े थे.
सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार दलबल के साथ पहुंचे. परिजनों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर मृत किशोरी के पिता बिल्टु सहनी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने दुकानदार जवाहिर सहनी, उसके पुत्र नवल सहनी व पतोहू संगीता देवी पर हत्या आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित संगीता देवी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.
मृत किशोरी के पिता बिल्टु सहनी ने बताया कि नौ मई को पड़ोसी लालबहादुर सहनी के पुत्री की बरात आयी थी. महिमा बरात देखने गयी थी. उसे पेशाब लगा तो जवाहिर सहनी की दुकान के पीछे चली गयी. इस दौरान जवाहिर सहित उसके पुत्र व पतोहू ने महिमा पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. पहले अगरवा स्थित एक चिकित्सक के क्लिनिक में उसे भरती कराया गया. वहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
नगर थाने से खींच कर ले गये सभी आरोपित : बिल्टु सहनी ने बताया कि 15 मई को घायल बच्ची को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था. इसकी जानकारी मिलते ही आरोपित जवाहिर सहनी अपने सहयोगियों के साथ थाना परिसर में आकर बेहतर इलाज व खर्च देने का वादा कर जबरन खींच ले गये.
मौत के बाद उठा ले गये इलाज के सारे कागजात : मंगलवार की सुबह महिमा की मौत की खबर मिली तो जवाहिर सहनी व उसके परिवार के लोग एक चिकित्सक के नर्सिंग होम में पहुंच इलाज के सारे कागजात छीन लिया, उसके बाद सभी फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version