विभूतिपुर में व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर

विभूतिपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात फल व्यवसायी को गोली मार घायल कर दिया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 1:05 AM

विभूतिपुर : बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की रात फल व्यवसायी को गोली मार घायल कर दिया. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से घायल व्यवसायी को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि माधोपुर गांव निवासी भोला राय खोकसाहा बाजार में फल का व्यवसाय करता है. अन्य दिनों की तरह ही घटना की रात करीब नौ बजे वह दुकान बंद कर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में नेशनल कोचिंग के समीप पहले से घात कर बोलेरो में बैठे अपराधियों ने भोला राय पर दो गोलियां बरसायीं.

इसमें से एक गोली उसकी गरदन को छेदते हुए पार कर गयी. वहीं व्यवसायी जमीन पर गिर कर झटपटाने लगा. इस बीच अपराधी वाहन में सवार होकर भाग निकले. इधर, फायरिंग की आवाज सुन कर चौकस हुए ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर घायल व्यवसायी को इलाज के

विभूतिपुर में व्यवसायी
लिए भेजा. बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार अपराधियों की संख्या चार थी. घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है. अब तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.
घात लगा कर बैठे थे बोलेरो पर सवार अपराधी
घटना की छानबीन में जुटी विभूतिपुर पुलिस

Next Article

Exit mobile version