18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

50 हजार फर्जी पेंशनधारियों पर दर्ज होगी एफआइआर

मां की हत्या का नहीं मिला सुराग गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट मोतिहारी : ढाका के बहुचर्चित सिमरन कांड में बिहार सरकार के गृह विभाग (आरबी शाखा) ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में सिमरन के पिता राजीव कुमार सिंह हत्याकांड(डुमरा थाना कांड संख्या 318/10) में 12 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र […]

मां की हत्या का नहीं मिला सुराग

गृह मंत्रालय को भेजी रिपोर्ट
मोतिहारी : ढाका के बहुचर्चित सिमरन कांड में बिहार सरकार के गृह विभाग (आरबी शाखा) ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेज दी है. रिपोर्ट में सिमरन के पिता राजीव कुमार सिंह हत्याकांड(डुमरा थाना कांड संख्या 318/10) में 12 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि उसकी मां की हत्या के संबंध में कुछ पता नहीं चल सका. ढाका कांड में मुख्य आरोपित मोहमद शमीम व प्राथमिकी सभी अभियुक्तों के पूर्व का अापराधिक इतिहास भी खंगालने की बात कही गयी है.
अब तक मिले अापराधिक रिकार्ड के अनुसार अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज है. भाई अमनदीप सिंह की हत्या में अमरेश सिंह सहित आठ नामजद अभियुक्त के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया है. मामले की जांच पुलिस महानिरीक्षक द्वारा की गयी है.
सिमरन कांड
पिता, भाई व मां की
हो चुकी है हत्या
आरोपित चदंन व खालिद का पता नहीं
सिमरन कांड में शमीम के साथ आरोपित चंदन व खालिद का अब तक पुलिस को नहीं मिल सका है सुराग. दोनों आरोपियों की खोज पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है कि आखिर चंदन व खालिद कौन है. सूत्रों के अनुसार चंदन ढाका के पास का एक युवक है जो सिमरन की रखवाली करता था. जबकि खालिद सिमरन को सिलीगुड़ी ले जाकर कुछ दिन साथ रखा था. ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों की अब तक पहचान न हो सकी है. इसके खोज के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है.
सिमरन कांड एक नजर में
पिता राजीव सिंह की हत्या – डुमरा थाना कांड संख्या 318/2010 मामले में 12 नामजद
भाई अमनदीप की हत्या- डुमरा थाना कांड संख्या 05/2009
2012 में मां खुशबू की सूई देकर हत्या-पुलिस को न शव मिला न सुराग
सिमरन कांड ढाका- थाना कांड संख्या 44/15
आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की हड़ताल समाप्त : मोतिहारी . आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की 54 दिनों से जारी अनिश्चित कालीन हड़ताल गुरुवार को समाप्त कर दी गयी हे. इस आशय की प्रतिलिपि जिला व डीपीओ को दे दी गयी है. जानकारी यूनियन की जिलाध्यक्ष ममता कुमारी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel