नप मोतिहारी में पुरुष से अधिक हैं महिला प्रत्याशी
Advertisement
चुनाव के लिए बनाये गये हैं 12 चलंत बूथ
नप मोतिहारी में पुरुष से अधिक हैं महिला प्रत्याशी मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मोतिहारी नगर परिषद के 38 वार्ड में कुल 256 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें सर्वाधिक प्रत्याशी वार्ड 31 में 15 और वार्ड 10 में 13 है. वार्ड 19, 20 में आमने-सामने […]
मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो मोतिहारी नगर परिषद के 38 वार्ड में कुल 256 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमें सर्वाधिक प्रत्याशी वार्ड 31 में 15 और वार्ड 10 में 13 है. वार्ड 19, 20 में आमने-सामने की भिड़ंत है क्योंकि यहां दो-दो प्रत्याशी मैदान में है. इसी तर्ज पर वार्ड 23, 24 और 34 में त्रिकोणात्मक लड़ाई है. इस प्रकार 38 वार्ड में पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 120 है जबकि महिला प्रत्याशियों की संख्या इससे 16 अधिक यानी 136 है. चुनाव को लेकर भले की महिला प्रत्याशियों की संख्या अधिक है लेकिन अधिकांश महिला प्रत्याशियों के प्रचार उनके परिजन या पति ही कर रहे है.
कुछेक महिला प्रत्याशी भी अपना प्रचार स्वयं कर रही है. इस बार तीकड़ी से चौका लगाने की तैयारी करनेवाले प्रत्याशियों के पसीने छूट रहे है. क्योंकि जनता 15 सालों में किये गये कार्यों का हिसाब मांग रही है. पीसीसी ढलाई के ऊपर ढलाई फिर भी सड़क टूटने, राशन कार्ड के लिए पारिवारिक फोटो लेकर भी राशन कार्ड न देने का भी हिसाब जनता मांग रही है. कुल मिलाकर कचड़ों से भरा नाला, जल निकासी की समस्या, कच्ची सड़कें व पेयजल की समस्या प्रत्याशियों के लिए जी का जंजाल बन रही है. करीब आधा दर्जन वार्डों में आरक्षण के कारण पुराने पार्षद के केयर ऑफ में उनके सिपाही व मुंशी चुनाव लड़ रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement