चलती बोलेरो में दुष्कर्म कर महिला को फेंका
मोतिहारी : चलती बोलेरो में रेप कर महिला को सुनसान स्थान पर फेंक दिया. पीड़िता को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता तुरकौलिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. पीड़िता ने नगर थाने की दारोगा शशिकला को बताया कि वह 19 मई, 2017 को बेतिया आइजी से एक […]
मोतिहारी : चलती बोलेरो में रेप कर महिला को सुनसान स्थान पर फेंक दिया. पीड़िता को स्थानीय ग्रामीणों ने इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल में भरती कराया है. पीड़िता तुरकौलिया थाना क्षेत्र की रहनेवाली है.
पीड़िता ने नगर थाने की दारोगा शशिकला को बताया कि वह 19 मई, 2017 को बेतिया आइजी से एक केस के सिलसिले में मिलने गयी थी. वहां से वह ट्रेन पकड़ने के लिए बेतिया स्टेशन पहुंची. वहां मनोज ठाकुर ने जबरदस्ती बोलेरो में बैठा लिया. गाड़ी को आगे बढ़ा दिया. गाड़ी में पहले से ही तीन व्यक्ति मुंह बांधे हुए बैठे थे. इन लोगों ने चलती बोलेरो में मारपीट की व दवा खिला कर उसे बेहोश कर दिया. जब होश आया, तो अर्धनग्न स्थिति में पायी. स्थानीय लोगों ने उसकी आवाज सुन झाड़ी से निकाला.
चलती बोलेरो में…
वहां से लोगों ने उसे मोतिहारी सदर अस्पताल लाया. इस मामले में सिविल सर्जन डॉ प्रशांत कुमार ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया. इसमें डीएस डाॅ मनोज कुमार, डाॅ चंद्र सुभाष एवं डाॅ प्रीति गुप्ता शामिल हैं. मेडिकल बोर्ड द्वारा पीड़िता की जांच की जा रही है. इधर, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया मामले को बेतिया जीआरपी को भेजा जायेगा.
डीआइजी कार्यालय गयी थी शिकायत लेकर
बेतिया से अगवा कर पीपरा में फेंका
तुरकौलिया की है पीड़िता अस्पताल में भरती
सीएस ने गठित किया मेडिकल बोर्ड