युवा मतदाताओं में दिखा वोट डालने का उत्साह

मोतिहारी : पहली बार मतदाता बने युवाओं को वोट देने के प्रति गजब का उत्साह दिखा. मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवा मतदाताओं के लिए यह स्वपन के हकीकत होने जैसा है, तो किसी को लग रहा था कि वह अब जाकर देश का मतदाता बना है. जिसके फैसले की कोई कीमत है. किसी-किसी को सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 4:12 AM

मोतिहारी : पहली बार मतदाता बने युवाओं को वोट देने के प्रति गजब का उत्साह दिखा. मतदान केंद्रों पर पहुंचे युवा मतदाताओं के लिए यह स्वपन के हकीकत होने जैसा है, तो किसी को लग रहा था कि वह अब जाकर देश का मतदाता बना है. जिसके फैसले की कोई कीमत है.

किसी-किसी को सबसे पहले बटन दबाकर बूथ पर नंबर 1 आने की ललक दिखी.
वही कुछ युवा मतदाता अपनी अंगुलियों की स्याह को फेसबुक व वाट्सएप सहित अन्य सोशल साइट्स पर साझा करता नजर आया. सभी युवा मतदाता अपने परिजनों के साथ पहुंचे थे. वही पड़ रही गरमी के कारण वोट डालने के लिए कतारबद्ध खड़े युवाओं को परशानी का भी सामना करना पड़ा. वार्ड नंबर 35 पर वोट देने पहुंची मतदाता प्रिति कुमारी का कहना था कि भारत युवाओं का देश है.
युवा देश में पहली बार मतदाता बन कर अच्छा लग रहा है. यह किसी स्वपन के हकीकत होने जैसा है. एमजेके इंटर कॉलेज बूथ पर पहली बार मतदान करने आयी सुरभी सिवानी व पूजा कुमारी ने बताया कि पहली बार मतदान में भाग लेकर अच्छा महसुस हो रहा है. अपने मताधिकार का प्रयोग कर सुयोग व शिक्षित प्रत्याशी को वोट देंगे. इधर युवा मतदाताओं के अलावा बुजूर्गो ने भी जमकर मतदान में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version