चाय की चुस्की के साथ जीत-हार का होने लगा आकलन
मोतिहारी : नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया.प्रत्याशियों के भाग्य को मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया जो 23 को खुलेगा.इसके साथ ही अब जीत-हार का आकलन शुरू हो गया है.किसे-कितना वोट मिला और कौन जीतेगा,इसकी समीक्षा की जाने लगेगी.चाय की दुकानों व चौक-चौराहों पर चाय की चुस्की के साथ जीत-हार का आकलन किया […]
मोतिहारी : नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया.प्रत्याशियों के भाग्य को मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया जो 23 को खुलेगा.इसके साथ ही अब जीत-हार का आकलन शुरू हो गया है.किसे-कितना वोट मिला और कौन जीतेगा,इसकी समीक्षा की जाने लगेगी.चाय की दुकानों व चौक-चौराहों पर चाय की चुस्की के साथ जीत-हार का आकलन किया जाने लगा है.सभी प्रत्याशी व समर्थक अपने-अपने हिसाब से प्राप्त होने वाले वोटों की गणित तैयार कर रहे हैं और जोड़ घटाव में उलझे हुए हैं.
शहर के हरी जी की चाय दुकान,स्टेशन पर राजा चाय की दुकान,सदर अस्ताल में नंदकिशोर सहनी व मेनरोड के लालजी चाय दुकानों पर चौपाल सजने लगी है और गणितज्ञों की बैठक होने लगी है.घंटों बैठ जीत हार का आकलन कर रहे हैं.संबंधित मुहल्लेवासियों से पूछ रहे हैं और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.इस बार के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दाव पर है.वार्ड नम्बर-24 से एमएलसी बब्लू गुप्ता के भाई अजय गुप्ता व मोतिहारी नगर के उपमुख्य पार्षद मोहिबुल हक की प्रतिष्ठा दाव पर है तो दूसरी तरफ वार्ड नम्बर-15 में मदन मोहन मिश्रा व नसीमा खातून की प्रतिष्ठा दाव पर है.
वहीं वार्ड नम्बर-16 से चर्चित नाम मणिभूषण श्रीवास्तव की प्रतिष्ठा दाव पर है.वार्ड नम्बर-37 से राजकुमारी देवी,वार्ड नम्बर-35 से ब्रजकिशोर श्रीवास्तव,वार्ड नम्बर-34 से रविभूषण सहित दर्जनों दिग्गजों के प्रतिष्ठा दाव पर है.
उपमुख्य पार्षद व एमएलसी सहित कई दिग्ग्जों की प्रतिष्ठा
लगी दावं पर
चाय की दुकानों पर घंटों लगने लगी चौपाल