22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप मोतिहारी में भिड़े दो प्रत्याशी, हिरासत में

मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को लेकर रविवार को जिले के दो नप मोतिहारी, रक्सौल के अलावे तीन नपं चकिया, सुगौली एवं अरेराज में वोट डाले गये. प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गयी. मोतिहारी सहित कई अन्य जगहों […]

मोतिहारी : नगरपालिका चुनाव को लेकर रविवार को जिले के दो नप मोतिहारी, रक्सौल के अलावे तीन नपं चकिया, सुगौली एवं अरेराज में वोट डाले गये. प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के बीच सभी जगह शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो गयी. मोतिहारी सहित कई अन्य जगहों के बूथ पर ईवीएम की तकनीकी खराबी के कारण मतदान विलंब से चालू हुआ. कुछेक बूथ पर मतदान के दरम्यान ईवीएम में आयी तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ देर के लिए वोटिंग प्रभावित हुयी. प्रशासनिक पहल पर इन मतदान केंद्रों की ईवीएम बदल पुन: वोटिंग चालू करायी गयी.

मोतिहारी में गोपाल साह विद्यालय बूथ पर इवीएम की खराबी के कारण करीब एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ. कई बूथ पर प्रत्याशी समर्थकों के बीच तनाव की भी स्थिति रही. चुनावी माहौल बिगाड़ने के आरोप में जगह-जगह से करीब तीन दर्जन लोग हिरासत में लिये गये. नगरपालिका क्षेत्र मोतिहारी के वार्ड 16 के बूथ पर दो प्रत्याशी समर्थन आपस में उलझ गये. मामले में वार्ड के पार्षद मणिभूषण श्रीवास्तव एवं उनके प्रतिद्वंद्वी अभय कुमार सिंह को प्रीवेटिंव गिरफ्तारी हुयी.

पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए बूथ पर शांति व्यवस्था कायम किया. वहीं वार्ड 31 के एलएनडी कॉलेज बूथ पर तीन उपद्रवियों को पुलिस गश्ती दल ने पकड़ा. मतदान केंद्र के बाहर जमावड़ा लगाने के आरोप में अलग-अलग बूथ से कई अन्य लोग भी पकड़े गये. इन छिटपुट घटनाओं के बीच सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुयी.

सेक्टर मजिस्ट्रेट,जोनल एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की पांच लेयर सुरक्षा के बीच मतदाताओं ने भयमुक्त होकर वोट डाला. इस दौरान बूथ पर उपद्रवी तत्वों के बीच मोबाइल गश्त दल का खौफ रहा. शहर में जगह-जगह पुलिस ने बाइक जांच अभियान भी चलाया. इस जांच अभियान से सड़कों पर बाइक लेकर निकलने वाले मनचलों में खलबली मची रही. मतदाताओं ने भयमुक्त होकर वोट डाला. सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही बूथ पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

इस दौरान मतदान केंद्रों मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही.
तेज होती सूर्य की तपिश एवं बढ़ती गर्मी के बीच दिन में बूथ पर मतदाताओं की भीड़ कम होती गयी. तीन बजे के बाद मतदान केंद्रों पर वोटिंग को लेकर एकबार फिर मतदाताओं की भीड़ में इजाफा हुआ. पूरे दिन मतदान का दौर जारी रहा. गली-गली के घर-घर से निकल जागरूक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. और शहर के विकास के लिए योग्य उम्मीदवार के समर्थन में वोट किया.
वार्ड 16 के बूथ पर हुआ
बवाल, अफरा-तफरी
निवर्तमान पार्षद मणी व अभय
के समर्थन आपस में भिड़े
गोपाल साह बूथ पर इवीएम खराब, एक घंटा विलंब से
शुरू हुआ मतदान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें