कई दिग्गजों ने गंवाईं अपनी सीटें

अरेराज : सोमेश्वर उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में छह टेबुल पर मतगणना कार्य शुरू किया गया. वही सभी टेबुलों पर वीडियो कैमरा के साथ प्रत्याशी, अभिकर्ता की उपस्थिति में मतगणना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2017 5:59 AM

अरेराज : सोमेश्वर उच्च विद्यालय के सभागार में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विजय कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक व सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में छह टेबुल पर मतगणना कार्य शुरू किया गया. वही सभी टेबुलों पर वीडियो कैमरा के साथ प्रत्याशी, अभिकर्ता की उपस्थिति में मतगणना का कार्य शुरू किया गया. सुरक्षा को लेकर डीएसपी नुरुल हक के निर्देश पर मुख्य द्वार से लेकर पूरे शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व सैप के जवान लगाये गए थे.

वार्ड एक से प्रमिला देवी 160 वोट से जीती, वार्ड 02 से भिखारी साह 07 वोट से, वार्ड 03 से धर्मेंद्र कुमार दूबे उर्फ मंटू दूबे 94 वोट से, वार्ड 04 से रीता देवी 29 वोट से, वार्ड 05 से अंशु कुमारी 292 मत से, वार्ड 06 से जयमंगल शर्मा 17 वोट से, वार्ड 07 से साहिजम वेगम 39 वोट से, वार्ड 08 से रिंकी देवी 182 वोट से, वार्ड 09 से लक्ष्मीना देवी 43 वोट से, वार्ड 10 से लोकेश कुमार 30 वोट से, वार्ड 11 से आयशा देवी 07 वोट से, वार्ड 12 से विजय शर्मा 17 वोट से, वार्ड 13 से प्रमोद महतो 136 वोट से व वार्ड 14 से प्रभु प्रसाद गुप्ता 168 वोट से विजयी घोषित हुए.

मुख्य पार्षद पूर्णिमा देवी को रीता देवी ने 29 वोट से तथा उप मुख्य पार्षद कमरुन नेशा को साहिजम वेगम ने 39 वोट से हरायी. वही निर्वाची पदाधिकारी श्री पांडेय द्वारा विजयी सभी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र का वितरण किया गया.

एसडीओ व डीएसपी द्वारा सभी विजयी प्रत्याशियों से जुलुस नही निकलने व धारा 144 का पालन करने का शपथ पत्र भरवाया गया. साथ ही निर्देश दिया गया कि जिस वार्ड में हंगामा होगा उस क्षेत्र के वार्ड पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी .

Next Article

Exit mobile version