profilePicture

जमीन विवाद में महिला पर फरसा से हमला

मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत पुरुषोतमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमीला खातून व नइमा खातून को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर जमीला खातून ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण शेख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2017 5:15 AM

मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत पुरुषोतमपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमीला खातून व नइमा खातून को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर जमीला खातून ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि ग्रामीण शेख एकराम मियां जमीन में लगी मिर्चा के पैधे को उखाड़ फेंक रहा था. विरोध करने पर शेख जमील मियां, शेख सेराज, सरफे आलम, जुनैदा आलम सहित अन्य लोग दरवाजे पर

पहुंच फरसा से मार घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छौड़ादानो थाना भेजा जायेगा. उधर, मधुबन थाना के मनपुरवा गांव में दीवार तोड़ने से मना करने पर आनंद कुमार को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया. आवेदन में बताया कि विद्यानंद राय, प्रभात राय, मोहन राय, भोला कुमार, दुर्गा देवी, अहिल्या देवी सहित अन्य लोग हरवे हथियार से लैस होकर चाचा की जमीन पर कब्जा की नियत से दीवार तोड़ने लगे. विरोध करने पर फरसा से मार घायल कर दिया. दो हजार कैश छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि कार्रवाई के लिए मधुबन थाने को भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version