14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीआरडब्ल्यू से ट्रांसफॉर्मर की किल्लत खत्म

मोतिहारीः नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी के द्वारा बिहार में सर्वप्रथम चंपारण में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क्‍स शॉप के निर्माण की स्वीकृति मिली. स्वीकृति के बाद 2.36 करोड़ की लागत से टीआरडब्ल्यू का निर्माण हुआ. निर्माण के पश्चात फरवरी माह के 24 तारीख से कार्यकारी रूप से टीआरडब्ल्यू में कार्य प्रारंभ किया गया. इसके द्वारा जिले […]

मोतिहारीः नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी के द्वारा बिहार में सर्वप्रथम चंपारण में ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क्‍स शॉप के निर्माण की स्वीकृति मिली. स्वीकृति के बाद 2.36 करोड़ की लागत से टीआरडब्ल्यू का निर्माण हुआ. निर्माण के पश्चात फरवरी माह के 24 तारीख से कार्यकारी रूप से टीआरडब्ल्यू में कार्य प्रारंभ किया गया. इसके द्वारा जिले के जले ट्रांसफॉर्मरों को मरम्मत कर ठीक किया जाता है. टीआरडब्ल्यू के निर्माण से चंपारण ही नहीं उत्तर बिहार के अन्य जिले भी लाभान्वित हुए हैं. पांच अक्तूबर को मुख्यमंत्री के द्वारा टीआरडब्ल्यू का उद्घाटन रिमोट द्वारा किया गया था.

कितनी कंपनियां कार्यरत

जिले के टीआरडब्ल्यू में प्रारंभ में दो कंपनियां कार्य करती थीं. त्रिमूर्ति इंटर प्राइजेज व गाडविन कंपनी के द्वारा काम किया जाता है. वहीं, अगस्त माह में त्रिमूर्ति इंटरप्राइजेज के मजदूर काम छोड़ कर चले गये. उसके बाद दो अन्य कंपनियों ने कार्य करना प्रारंभ किया. इनका नाम हरिओम इंटर प्राइजेज व भोजपुर है. अब विभाग इन कंपनियों के द्वारा काम करवा रही है.

कैसे काम करती है कंपनी

कंपनी में मजदूरों की संख्या को देखते हुए कंपनी के द्वारा मासिक जॉब दिया जाता है. एक जॉब में 50 से 100 ट्रांसफॉर्मर बनाने पड़ते हैं. जॉब ठेका विशेष होता है. कंपनी के मजदूरों के द्वारा जॉब को पूरा नहीं करने पर उसका जॉब नहीं दिया जाता है.

एक वर्ष में बने ट्रांसफॉर्मर

ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग सेंटर के द्वारा प्रतिमाह बनाये गये विभिन्न श्रेणी के ट्रांसफॉर्मर की सूची इस प्रकार है. श्रेणी में मुख्यत: 63 केभीए, 100 केभीए, 200 केभीए के ट्रांसफॉर्मर है.

कौन कंपनी ने किया कितना निर्माण

टीआरडब्ल्यू के द्वारा 63 केभीए 362 ट्रांसफॉर्मर, 100 केभीए का 404 ट्रांसफॉर्मर व 200 केभीए 73 ट्रांसफॉर्मर बनाया गया है. इसमें त्रिमूर्ति इंटरप्राइजेज के द्वारा 133 ट्रांसफॉर्मर, गाडविन इंटरप्राइजेज 389, हरिओम इंटरप्राइजेज 149 ट्रांसफॉर्मर व भोजपुर के द्वारा 163 ट्रांसफॉर्मर बनाये गये. अब तक टीआरडब्ल्यू के द्वारा 834 ट्रांसफॉर्मर बनाये गये.

अन्य जिलों में आपूर्ति

विद्युत विभाग के टीआरडब्ल्यू के द्वारा जिले के साथ-साथ उत्तर बिहार के अन्य जिलों में भी ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति की गयी. टीआरडब्ल्यू के द्वारा केंद्रीय भंडार मोतिहारी को दिया जाता है. उसके बाद ही अन्य क्षेत्रों में वितरित किया जाता है.

क्या कहते हैं अधिकारी

विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता बलिराम सिंह ने बताया कि चंपारण के ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्क्‍स शॉप के द्वारा बनाये गये ट्रांसफॉर्मर की क्षमता उच्च होती है. इसके आपूर्ति के बाद अभी तक शिकायत नहीं मिली है. चंपारण का ट्रांसफॉर्मर मरम्मत मेंअग्रणी है. स्टॉक में 174 ट्रांसफॉर्मर है. बाकी ट्रांसफॉर्मर का वितरण किया जा चुका है.

टीआरडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता राधाकृष्ण राम ने बताया कि 834 बने ट्रांसफॉर्मरों में से 664 ट्रांसफॉर्मरों की आपूर्ति जिले व उत्तर बिहार के अन्य जिलों में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें