मोतिहारीजेल से नौ कैदी भेजे गये भागलपुर-गया

मोतिहारी : सेंट्रल जेल में गुटबंदी व तनाव की स्थिति को देखते हुए नौ कुख्यात बंदियों को भागलपुर व गया जेल में शिफ्ट कर दिया गया. बुधवार की शाम भारी सुरक्षा के बीच बंदियों को भेजा गया. यह कार्रवाई गृह विभाग के आदेश पर हुई है. जेल आइजी ने कारा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2017 4:59 AM

मोतिहारी : सेंट्रल जेल में गुटबंदी व तनाव की स्थिति को देखते हुए नौ कुख्यात बंदियों को भागलपुर व गया जेल में शिफ्ट कर दिया गया. बुधवार की शाम भारी सुरक्षा के बीच बंदियों को भेजा गया. यह कार्रवाई गृह विभाग के आदेश पर हुई है. जेल आइजी ने कारा की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासिनक दृष्टिकोण से कुख्यात बंदियों को अलगे छह महीने दोनों जेलों में रखने का िनर्देश िदया है. उसी के तहत यह कार्रवाई हुई है. जिन बंदियों से दूसरी जेलों में भेजा गया है,

उनमें राहुल सिंह, विकास सिंह, छोटाइ सिंह, मोहन सिंह व मौजेलाल सहनी को विशेष केंद्रीय कारा भागलपुर में शिफ्ट किया गया है. वहीं, कृष्णा गिरि, लक्ष्मी सिंह, राजन सहनी व उमेश सहनी को केंद्रीय कारा गया में शिफ्ट किया गया है. बेतिया न्यायालय परिसर में कुख्यात अपराधी बबलू दूबे की हत्या से भी जोड़ कर देखा जा रहा है, क्योंकि बबलू की हत्या के बाद मोतिहारी सेंट्रल जेल में गुटबाजी तेज हो गयी थी. जेल अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से बंदियों का स्थानांतरण किया गया है.

Next Article

Exit mobile version