मुंबई के प्रॉपर्टी डीलर की संदेहास्पद स्थिति में मौत
मोतिहारी : ढाका थाना अंतर्गत औरइया गांव में मुंबई के प्रॉपर्टी डीलर शब्बीर पनसोकर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शब्बीर व रजाक लग्जरी गाड़ी से 23 मई को शमशाद आलम के साथ उसके गांव ढाका औरइया आया था. इस दौरान शनिवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. शमशाद उसको रहमानिया नर्सिंग होम […]
मोतिहारी : ढाका थाना अंतर्गत औरइया गांव में मुंबई के प्रॉपर्टी डीलर शब्बीर पनसोकर की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. शब्बीर व रजाक लग्जरी गाड़ी से 23 मई को शमशाद आलम के साथ उसके गांव ढाका औरइया आया था.
इस दौरान शनिवार की रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. शमशाद उसको रहमानिया नर्सिंग होम लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर शमशाद ने सदर अस्पताल स्थित पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि शनिवार को खाना खाकर शब्बीर सो गया. रात करीब 2:30 बजे के आसपास उसकी तबीयत बिगड़ गयी.
इलाज के लिए शहर लेकर गया, जहां उसकी मौत हो गयी.पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा उसके मित्र शमशाद को सौंप दिया गया है.आवेदन को कार्रवाई के लिए ढाका थाना भेजा जायेगा.बताते चले कि ढाका औराइया के शमशाद आलम मुंबई गोवंडा शिवाजी नगर में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. शब्बीर भी शिवाजी नगर मुंबई का रहने वाला था.