इंटर के छात्र को पीट-पीट कर मार डाला
मोतिहारी/चिरैया. चिरैया में अपराधियों ने शनिवार रात इंटर के छात्र विजय कुमार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मरा हुआ समझ महादेव साह हाइस्कूल के तीसरे तल्ले पर उसे फेंक दिया. रविवार की सुबह स्कूल के छत पर खून से लथपथ लड़के को देख प्राचार्य किरण कुमारी ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार […]
मोतिहारी/चिरैया. चिरैया में अपराधियों ने शनिवार रात इंटर के छात्र विजय कुमार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. मरा हुआ समझ महादेव साह हाइस्कूल के तीसरे तल्ले पर उसे फेंक दिया. रविवार की सुबह स्कूल के छत पर खून से लथपथ लड़के को देख प्राचार्य किरण कुमारी ने पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
उस समय विजय की सांसें चल रही थीं. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह चिरैया खोड़ा गांव के बरका टोला निवासी शिवनाथ राय का पुत्र था. शहर के छतौनी में अपने बड़े भाई अजय कुमार के साथ रह कर पढ़ता था. अपराधियों ने लोहे के रॉड व धारदार हथियार से उसपर हमला किया है. उसके सिर के कई हिस्सों में गहरे जख्म थे. मृतक के पिता शिवनाथ राय व मां आरान देवी ने किसी तरह की दुश्मनी से साफ इनकार किया.