हादसों में छह की मौत, 12 जख्मी

पीपराकोठी (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के एनएच-28, जीवधारा राम जानकी मंदिर के समीप मंगलवार को करीब 12 बजे के आसपास कार व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें चालक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार चालक सहित दस लोग जख्मी हुये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2017 8:41 AM
पीपराकोठी (मोतिहारी) : थाने क्षेत्र के एनएच-28, जीवधारा राम जानकी मंदिर के समीप मंगलवार को करीब 12 बजे के आसपास कार व ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें चालक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. कार चालक सहित दस लोग जख्मी हुये हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी अस्पताल भेजा.
बताया जाता है कि जीवधारा राम जानकी मंदिर के समीप बच्चों से भरी एक स्कूल वैन को बैक कर रहे थे, तभी बेतिया से मुजफ्फरपुर की ओर आ रही टाटा इंडिगो कार के चालक ने संतुलन खो दिया और सामने से आ रही ऑटो से टकरा गयी.
जिसमें ऑटो चालक संग्रामपुर थाने क्षेत्र के तिवारी टोला निवासी मनोज तिवारी सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि कार चालक विश्वजीत सिंह, पीपी सिंह, मनीष पाठक, नरेंद्र वर्मा व ऑटो सवार हसुआहा निवासी लालपरी देवी, इंदू देवी, चंदा कुमारी, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार, नीतीश कुमार सहित दस लोग घायल हो गए. समाचार प्रेषण तक एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी.
मोतिहारी. छतौनी थाने के बड़ाबरियारपुर के पास एनएच 28 पर सोमवार की रात करीब 9:30 बजे एक लापरवाह ट्रक चालक ने दंपती को रौंद डाला. पत्नी की मौत घटना स्थल पर हो गयी, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे चिंताजनक स्थिति में रहमानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच 28 को जाम कर दिया.
सूचना पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया, उसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल में भेजा. जानकारी के अनुसार, पीपराकोठी के मधु छपरा गांव निवासी बिट्टू कुमार व उसकी पत्नी बैरिया माई स्थान से टेम्पो पर सवार होकर छतौनी आ रहे थे. छतौनी मठिया में उनका मकान है. उन्हें चौक पर उतरना था, लेकिन ऑटो चालक ने दम्पत्ति को बड़ाबरियारपुर डोमा चौक के पास ही उतार दिया. दोनों पैदल छतौनी चौक जा रहे थे. इस दौरान एक लापरवाह ट्रक चालक ने दम्पत्ति को रौंद डाला. इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त है. वहीं चालक फरार होने में सफल रहा.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. रामगढ़वा. बाइक की ठोकर से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. एनएच 527 डी पर आमोदेई पेट्रोल पंप के पास की है. पहचान आमोदेई निवासी बारुद के रुप में हुई है. डुमरियाघाट. थाना क्षेत्र के एसएच 74 मदरसा जलवा टोली के पास टेम्पो की ठोकर से 45 वर्षीय इसाजन अंसारी की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की देर शाम 7:45 बजे की है. कोटवा में खड़े ट्रक में बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इससे घायल हो गया.

Next Article

Exit mobile version