Advertisement
नशे में था दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार, लौटायी बरात
पूर्वी चंपारण : आदापुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला गांव में दुल्हन ने नशे की हालत में आये दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया. इसके कारण बरातियों को वापस लौटना पड़ा. भलुअहिया गांव के आमोद पटेल के पुत्र नगीना पटेल की बरात मंगलवार की रात सिरिसिया कला गांव पहुंची. भलुअहिया से सिरिसिया के बीच […]
पूर्वी चंपारण : आदापुर थाना क्षेत्र के सिरिसिया कला गांव में दुल्हन ने नशे की हालत में आये दूल्हे से शादी से इनकार कर दिया. इसके कारण बरातियों को वापस लौटना पड़ा. भलुअहिया गांव के आमोद पटेल के पुत्र नगीना पटेल की बरात मंगलवार की रात सिरिसिया कला गांव पहुंची.
भलुअहिया से सिरिसिया के बीच दो किलोमीटर की दूरी तय करने में बरातियों को कई घंटे लग गये. अधिकतर बराती नशे में थे. कन्या निरीक्षण के नेग के बाद जब दूल्हा नगीना शादी के लिए मंडप में पहुंचा, तो उसे नशे की हालत में देख वधू पक्ष के लोग नाराज हो गये. इतना ही नहीं दुल्हन ने भी नशेड़ी लड़के से शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद बरात की गाड़ियों को ग्रामीण ने रोक लिया. लड़की पक्ष के दिये उपहार वापस करने पर दूल्हे व बरातियों को मुक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement