सड़क दुर्घटना एक की मौत दो की हालत गंभीर
सिकरहना/चिरैया : ढाका-मोतिहारी पथ मे बुधवार को परतापुर भुतही पुल के समीप हुई भीषण सड़क हादसे मे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मनोज कुमार रजक घटना स्थल पहुंच घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल […]
सिकरहना/चिरैया : ढाका-मोतिहारी पथ मे बुधवार को परतापुर भुतही पुल के समीप हुई भीषण सड़क हादसे मे एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मनोज कुमार रजक घटना स्थल पहुंच घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ढाका भेजा. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा दिया गया. इधर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए चिरैया पुलिस थाना लाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार ढाका से मोतिहारी की ओर जा रही भवानी बस एवं विपरीत दिशा से आ रही बाइक टक्कर हो गयी. इसमें बाइक चला रहे युवक का सिर बुरी तरह कुचल गया जिसके कारण उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गयी. वही उस पर सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक बस के अंदर घुस गयी थी, जिसे घसीटते हुए कुछ दुरी तक बस ले गयी. बस का चालक बस छोड़ फरार हो गया. दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान घुघुआ गांव निवासी राजन पासवान के रूप में की गयी है. वही घायलों में परेई गांव निवासी राजमोहन पासवान तथा हरनारायणा गांव निवासी छठू पासवान शामिल हैं.