13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉकेटमारी करते रंगेहाथ पकड़ा गया चोर

मोतिहारीः रेल पुलिस ने जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में पॉकेटमारी करते हुए एक उच्चका को रंगेहाथ पकड़ा है. घटना बुधवार की रात्रि अमृतसर-दरभंगा 5212 डाउन जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की बतायी गयी है. पकड़ा गया उच्चका मुकेश चौधरी है. वह बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के किशुनबाग मुहल्ला का रहने वाला है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के […]

मोतिहारीः रेल पुलिस ने जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में पॉकेटमारी करते हुए एक उच्चका को रंगेहाथ पकड़ा है. घटना बुधवार की रात्रि अमृतसर-दरभंगा 5212 डाउन जननायक एक्सप्रेस ट्रेन की बतायी गयी है.

पकड़ा गया उच्चका मुकेश चौधरी है. वह बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के किशुनबाग मुहल्ला का रहने वाला है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर खड़ी जननायक ट्रेन की एक बोगी में यात्री शोरगुल पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात जीआरपी ने उच्चका को रंगेहाथ दबोच लिया. मौके पर तलाशी के दौरान यात्री के पॉकेट से मारा गया पर्स भी बरामद हुआ.

इसकी पुष्टि रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने की. पकड़े गये उच्चके को रेल पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में मुकेश ने रेल खंड पर सक्रिय पॉकेटमार गिरोह के बदमाशों के नाम एवं पता का भी खुलासा किया है. उसकी जानकारी पर गिरोह से जुड़े अन्य बदमाश की धड़-पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रेल खंड पर पॉकेटमार व चेन स्नैंचिंग गिरोह के बदमाश काफी सक्रिय हो गये हैं. ट्रेनों में बढ़ी भीड़ का फायदा उठा कर उच्चकों को यात्रियों के पॉकेट पर हाथ साफ करने में आसानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें