13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेकिंग में 50 हजार रुपये जुर्माने की हुई वसूली

मोतिहारीः समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक एमएआइ हुंमायूं के निर्देश पर गुरुवार को ट्रेनों में सघन चेकिंग की गयी़ बेस रेड चेकिंग में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग ट्रेनों में चेकिंग हुई़ . इसमें बिना टिकट यात्रा करते एक सौ यात्री पकड़े गय़े वहीं ट्रेनों में अनबुक 120 पार्सल लगेज […]

मोतिहारीः समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर वाणिज्य प्रबंधक एमएआइ हुंमायूं के निर्देश पर गुरुवार को ट्रेनों में सघन चेकिंग की गयी़ बेस रेड चेकिंग में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड के विभिन्न स्टेशनों पर अलग-अलग ट्रेनों में चेकिंग हुई़ .

इसमें बिना टिकट यात्रा करते एक सौ यात्री पकड़े गय़े वहीं ट्रेनों में अनबुक 120 पार्सल लगेज जब्त किये गय़े चेक एंड चार्ज सिस्टम के तहत 50 हजार रुपये किराया व जुर्माना की राशि वसूल की गयी़ टीम का नेतृत्व डीसीआइ बबन सिंह कर रहे थ़े इस दौरान रेल खंड के मोतीपुर स्टेशन पर 55211 सवारी गाडी, 5502 इंटर सीटी एक्सप्रेस एवं 5215 एक्सप्रेस, पीपरा स्टेशन पर 55211 सवारी गाड़ी एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर 55213 डाउन मिथिला एक्सप्रेस, 12557 अप सप्तक्रांति व 15216 एक्सप्रेस ट्रेनों की चेकिंग की गयी़ .

टीम में मुख्य चल टिकट निरीक्षक सैयद नेम अतुल्लाह, एसपी सिंह, के अलावे नरकटियागंज बेस के छह एवं मुजफ्फरपुर बेस के आठ चल टिकट परीक्षक शामिल थ़े सुरक्षा को लेकर जीआरपी बल मौजूद था़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें