अवैध तरीके से सजी दुकानों से बढ़ रही परेशानी

अक्सर लगता है जाम रामगढ़वा : एनएच पर हनुमान मंदिर चौक के पास सड़क पर अवैध तरीके से दुकानें सजाने व टेंपो-टांगा लगाने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. कभी भी बड़ा हादसा हो जाने का खतरा बना रहता है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की इस पर कोई नजर नहीं है. सड़क पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 4:15 AM

अक्सर लगता है जाम

रामगढ़वा : एनएच पर हनुमान मंदिर चौक के पास सड़क पर अवैध तरीके से दुकानें सजाने व टेंपो-टांगा लगाने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. कभी भी बड़ा हादसा हो जाने का खतरा बना रहता है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन की इस पर कोई नजर नहीं है. सड़क पर दुकानें लगाने की होड़ मची हुई है, जिसकी जहां मर्जी हुई दुकान सजा देता है तो टेंपो व तांगा वाले सड़क पर ही अपनी तांगा – टेंपो लगाकर सवारी का इंतजार करते हैं. जिस कारण सड़क काफी संकीर्ण हो जाती है
और जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. नेपाल की ओर जाने के लिए यह मुख्य मार्ग है. जिसके कारण बड़ी संख्या में सवारियों का आना जाना होता है जिससे सड़क हमेशा व्यस्त रहता ऐसे में दुकानें सड़क किनारे सजाना कही से भी जायज नहीं है. यूं तो बाजार की सभी सड़कों पर अवैध तरीके से दुकान सजाकर सड़कों को संकीर्ण कर दिया गया है.
कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की मांग लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन से किया जा चुका है पर प्रशासन की उदासीनता के कारण आज तक अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं कराया गया जिससे लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने विगत नवंबर माह में एसडीओ श्रीप्रकाश व डीएसपी राकेश कुमार से हनुमान मंदिर ,
प्राथमिक विद्यालय मौलेशरी चौक के साथ सड़कों पर अवैध तरीके से सजी दुकानों को हटाने की मांग की थी. दोनों अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराने का आश्वासन भी दिया था पर समस्या जस की तस बनी हुई है. करीब चार माह पूर्व अंचलाधिकारी द्वारा दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया था पर आज तक स्वेच्छा से लोग अपनी दुकानों को आजतक नहीं हटा पाये है देखना यह है कि कब तक प्रशासन द्वारा यह काम किया जा रहा है या स्थिति इसी तरह बनी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version