53 किलो चांदी के साथ दो धराये
पूर्वी चंपारण : ढाका बस स्टैंड से 53 किलो चांदी के साथ दो व्यवसायी पकड़े गये. दोनों वाराणसी से चांदी के आभूषण लेकर घोड़ासहन जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों कारोबारी घोड़ासहन के ही हैं. इनका भगत सिंह चौक व शांतिनगर में मकान है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने व्यवसायी के शांति नगर स्थित घर पर […]
पूर्वी चंपारण : ढाका बस स्टैंड से 53 किलो चांदी के साथ दो व्यवसायी पकड़े गये. दोनों वाराणसी से चांदी के आभूषण लेकर घोड़ासहन जा रहे थे. गिरफ्तार दोनों कारोबारी घोड़ासहन के ही हैं. इनका भगत सिंह चौक व शांतिनगर में मकान है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने व्यवसायी के शांति नगर स्थित घर पर छापेमारी कर नौ किलो चांदी का आभूषण व महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये हैं.