महारुद्र यज्ञ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सुगौली : प्रखंड क्षेत्र के सुगांव गांव में ब्रह्म स्थान के पास मनियारी मन के किनारे महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. पूजा करने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. प्रात: काल से ही महिला- पुरुष यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने में जूट जा रहे है. लोग दिन […]
सुगौली : प्रखंड क्षेत्र के सुगांव गांव में ब्रह्म स्थान के पास मनियारी मन के किनारे महारूद्र यज्ञ का आयोजन किया गया है. पूजा करने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंच रहे हैं. प्रात: काल से ही महिला- पुरुष यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने में जूट जा रहे है. लोग दिन में खेल-तमाशा का आनंद ले रहे हैं, तो रात में दूर – दूर से आये महान संतों का प्रवचन सुन भाव-विभोर हो रहे हैं. वहीं रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है. जिसका लोग भरपूर आनंद उठा रहे है.
यज्ञ को सफल बनाने में आचार्य प्रमोद मिश्रा,यज्ञ समिति के अध्यक्ष मदन गोपाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष विजय सर्राफ, सचिव टिंकू मिश्रा, उपसचिव मोहन राम, व्यवस्थापक लक्ष्मण प्रसाद, अनुपम मिश्र , सुनील राम, प्रहलाद प्रसाद, संजय साह, चंदन कुमार, मंगनी भगत, रामप्रताप ठाकुर, प्रभू साह सहित समिति के अन्य सदस्य जोर-शोर से लगे है.