फरमुल्लाह का खंगाला जा रहा आपराधिक रिकॉर्ड
जाली नोट के नेटवर्क से जुड़ी हैं सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं... मोतिहारी : रक्सौल से गिरफ्तार 50 हजार का इनामी जाली नोट कारोबारी फरमुल्लाह अंसारी का नेपाल सीमा से सटे जिलों में आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है. उसका नेटवर्क, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढी सहित नेपाल सीमा से लगे जिलों में फैला है. वह नेपाल में […]
जाली नोट के नेटवर्क से जुड़ी हैं सीमावर्ती क्षेत्र की महिलाएं
मोतिहारी : रक्सौल से गिरफ्तार 50 हजार का इनामी जाली नोट कारोबारी फरमुल्लाह अंसारी का नेपाल सीमा से सटे जिलों में आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है. उसका नेटवर्क, मोतिहारी, बेतिया, सीतामढी सहित नेपाल सीमा से लगे जिलों में फैला है. वह नेपाल में रहकर सीमा से सटे जिलों में जाली नोट व मादक पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क का संचालन कर रहा था. नेपाल के काठमांडू से भी उसके कनेक्शन है. फरमुल्लाह अंसारी व पूर्व में गिरफ्तार उसके साथी अबी अहमद अंसारी का दुबई से भी कनेक्शन के सबूत मिले है. इनके नेटवर्क में सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की महिलाएं भी शामिल हैं,
जो नेपाल से भारतीय सीमा में जाली नोट पहुंचाने का काम करती है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अबी अहमद और फरमुल्लाह द्वारा किये गये खुलासे की जांच-पड़ताल में दोनों की बाते काफी मिलती-जुलती है. अबी ने पुलिस को जो बाते बतायी थी, वहीं राग फरमुल्लाह भी गा रहा है. फरमुल्लाह ने भी दुबई के हाजी नामक व्यक्ति का नाम लिया है. उसने बताया है कि दुबई से हाजी जाली नोट की खेप की खेप भेजता है. उसके बाद अबी, फरमुल्लाह के अलावे नेटवर्क से जुड़े धंधेबाज कलेया के हाफीज मियां, रफीक मियां, बिजूल मियां, बारा के अताउर रहमान अंसारी, वीरगंज मुरली के राजेश सहनी जाली नोट को अपने गुर्गो के सहयोग से भारत में सप्लाई करते है. उसने शिवहर तरियानी के माओवादी सदस्य श्रीकांति सहनी के अलावे नीजामुद्दीन नामक व्यक्ति के नाम का भी खुलासा किया है, जो उनके जाली नोट की खेप लेते हैं.
दुबई के हाजी के लिए अबी व फरमुल्लाह करता था काम
पुरस्कृत होगी पुलिस टीम : इनामी फरमुल्लाह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि टीम में शामिल रक्सौल इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा, हरैया थानाध्यक्ष कुमार रौशन, दारोगा सुबोध कुमार व मनोज कुमार को पुरस्कृत किया जायेगा. पिछले एक महिना से पुलिस पदाधिकारी फरमुल्लाह को दबोचने के प्रयास में लगे थे.
फरमुल्लाह अंसारी का सीमावर्ती जिलों में आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है. अगर उसके विरूद्ध मामला मिला तो उसे रिमांड किया जायेगा. उसने सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ धंधेबाजों का नाम बताया है, जो उसके नेटवर्क में रकहर जाली नोट व मादक पदार्थ की तस्करी करते है. उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जितेंद्र राणा, पुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण
