घायल दो छात्राअों की इलाज के दौरान मौत

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के फुलकाही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के दो घायल छात्राअों की मौत दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल मे इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकाही की छात्रा अंशु कुमारी और खुशबू कुमारी को विद्यालय से जाने के समय में विद्यालय के मुख्यद्वार के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2017 4:44 AM

फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के फुलकाही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के दो घायल छात्राअों की मौत दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल मे इलाज के दौरान रविवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकाही की छात्रा अंशु कुमारी और खुशबू कुमारी को विद्यालय से जाने के समय में विद्यालय के मुख्यद्वार के सामने सड़क पर किसी अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मार कर घायल कर दिया था .

दोनों छात्रा को अनुमंडल अस्पताल से दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया .जहां इलाज के दौरान रविवार की सुबह मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने सड़क जाम किया था .अनुमंडल पदाधिकारी कमर आलम के आश्वासन के बाद शनिवार को सड़क जाम हटाया गया था. इस घटना को ले ग्रामीणों में काफी आक्रोश है . ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय प्रबंधन की गैर जिम्मेदारी के कारण यह सड़क हादसा हुआ है. दोनों छात्रा की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

जानकारी के अनुसार घोघरडीहा लौकहा मुख्य सड़क उत्क्रमित विद्यालय फुलकाही के निकट शनिवार को दस बजे दिन मे विद्यालय से दोनो छात्रा अपने घर जा रही थी. इस क्रम मे सड़क पर पूरब की दिशा से आ रही स्कार्पियो गाड़ी दोनो छात्रा को ठोकर मार दी. चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया . घटना मे घायल दोनो छात्रा का इलाज के लिये ग्रामीणों ने अनुमंडल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने दोनों छात्रा की हालत गंभीर रहने के कारण दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया .रविवार की सुबह घायल दोनो छात्रा की मौत इलाज के क्रम में डीएमसीएच में हो गयी. वर्ग छह की अंशु कुमारी और वर्ग पांच की छात्रा खुशबु कुमारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलकाही की छात्रा थी. ग्रामीणो ने विद्यालय प्रबंधन पर मामला दर्ज करने की मांग की. एसडीओ कमर आलम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. दोनो छात्रा की माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. सभी लोगो की थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है .इलाज के दौरान दोनों छात्रा की मौत हो गयी. दोनों फुलकाही गांव की थी. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

Next Article

Exit mobile version