चालक को गंभीर हाल में किया डीएमसीएच रेफर
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के हटिया चौक के समीप एनएच 57 पर रविवार की अहले सुबह अदरक से लदा टाटा 407 अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए बीच सड़क पर पलट गया. इस घटना में टाटा 407 पर सवार खलासी की मौत ट्रक के नीचे दबने से घटनास्थल पर ही हो गयी. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों के द्वारा इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दुर्घटना के बाद एन एच 57 का एक लेन दो घंटो तक जाम रहा.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सनोवर खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर किरान से टाटा 407 को हटा कर लाश को निकाल कर मधुबनी पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और गाड़ी को सड़क से हटा कर सड़क जाम को हटवाया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि टाटा 407 बंगाल से अदरक लाद कर दरभंगा जाने के क्रम में फुलपरास में सड़क दुर्घटना हो जाने से दरभंगा के बहेरी गांव के खलासी सत्यनारायण यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
वही चालक सत्यनारायण राय को अनुमंडल अस्पताल मे इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है .घटना की सूचना मृतक खलासी के घर दूरभाष पर कर दिया गया है .लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है. ट्रक को थाना