मोतिहारी : मुफस्सिल थाने के अमर छतौनी में शुक्रवार की रात एक बदमाश ने अनिकेत कुमार व उसके चचेरे भाई अंकज कुमार को चाकू मार घायल कर दिया. अनिकेत के रीढ़ व अंकज के पांजर में चाकू लगी है. दोनों को मणि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
घटना के संबंध में अनिकेत के पिता त्रिलोकी साह ने बताया कि दोनों भाई सोने-चांदी की दुकान में काम करते हैं. गांव का ही अभिषेक कुमार नामक युवक शराब के नशे में चाकू लेकर करीब एक घंटे से सड़क पर मंडरा रहा था. खाना खाने के बाद वह सड़क पर टहलने निकले तो उसके हाथ में चाकू देखा. इस बीच अनिकेत व अंकज भी दुकान से घर लौटा. उन्होंने अभिषेक की मंशा को भांप दोनों भाईयों को घर के अंदर जाने को कहा. दोनों घर के अंदर चले गये. इस दौरान अभिषेक चाकू लेकर दरवाजे पर पहुंचा, उसके बाद गाली गलौज करते हुए ललकारने लगा. सपरिवार घर से बाहर निकल उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. चाकू लेकर उनपर टूट पड़ा. इस बीच अनिकेत व अंकज घर से निकले तो अभिषेक ने बारी-बारी से दोनों पर चाकू से हमला कर दिया.
घटना को अंजाम देकर धमकी देते हुए फरार हो गया. खून से लथपथ दोनों भाईयों को बंगाली कॉलाेनी स्थित एक डॉक्टर के पास इलाज के लिए लेकर गये. डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया. त्रिलोकी साह ने बताया कि अभिषेक से उनलोगों की कोई दुश्मनी नहीं है. वह अपराधी प्रवृति का है. चाकूबाजी के मामले में पहले जेल जा चुका है. छतौनी इंस्पेक्टर मुकेशचंद्र कुंवर ने बताया कि अनिकेत का बयान दर्ज कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन को मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.