पूर्वी चंपारण में आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 वर्षीय किशोरी की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थानाक्षेत्र अंतर्गत बांकी गांव में शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इस घटना में गोली लगने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है.

By Abhinandan Pandey | September 21, 2024 1:37 PM
an image

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन थानाक्षेत्र अंतर्गत बांकी गांव में शनिवार की सुबह करीब 7:30 बजे दो गुटों के बीच आपसी विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्षों के तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं. इस घटना में गोली लगने से एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर कैंप कर रही है. बताया जा रहा है कि रामजी भगत और प्रेम भगत के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. इसी को लेकर शनिवार की सुबह दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने भीड़ गए.

पहले मारपीट हुई फिर चलने लगीं गोलियां

बता दें कि पहले दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हुई. उसके बाद धारदार हथियार का उपयोग होने लगा. इसके बाद मामला बढ़ा और दोनों पक्षों के तरफ से गोलियां चलने लगीं. फायरिंग के दौरान एक गोली प्रेम भगत की 15 वर्षीय भगिनी को लग गई. जिसके बाद मौके पर ही किशोरी ने दम तोड़ दिया. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

Also Read: समस्तीपुर में दाह संस्कार के दौरान दो गुटों में हुआ झगड़ा, बीच बचाव करने आए मुखिया की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अक्षीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पकड़ीदयाल के पुलिस उपाधीक्षक मौके पर तैनात हैं. पुलिस की टीम घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में जुटी है. तत्काल तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गांव में शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस की टीम कैंप कर रही है.

 ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर भिड़ गए JMM-BJP के प्रवक्ता

Exit mobile version