मोतिहारी : पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े 5.77 लाख की लूट मामले में आठ अपराधी गिरफ्तार
बिहार के पूर्वी चंपारण के मेहसी में बुधवार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 5.77 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया. 3.28 लाख कैश, तीन पिस्टल, 14 गोली व चार बाइक के साथ आठ अपराधी पकड़े गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में से सात मुजफ्फरपुर जिले के हैं, जबकि एक अपराधी चकिया का है. एसपी नवीनचंद्र झा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण के मेहसी में बुधवार पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से 5.77 लाख की लूट का पुलिस ने खुलासा कर लिया. 3.28 लाख कैश, तीन पिस्टल, 14 गोली व चार बाइक के साथ आठ अपराधी पकड़े गये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में से सात मुजफ्फरपुर जिले के हैं, जबकि एक अपराधी चकिया का है. एसपी नवीनचंद्र झा ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.
नवीनचंद्र झा ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी से चकिया, पिपरा व मेहसी में पिछले दिनों सीएसपी से लूट का भी उद्भेदन हुआ है. इनके टारगेट पर केसरिया का भी एक बैंक था, जिसे दो तीन दिनों के अंदर लूटते. उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर कथैया जसौली के बाबुल कुमार, रत्नेश पाण्डेय, कथैया तठिया के अरविंद कुमार, प्रभात सिंह, मोतीपुर अंजनी कोर्ट के मानिक कुमार, कथैया कोरिया के अनिल कुमार, बरूराज जसौली के पिंटु पाण्डेय व चकिया बांसघाट के राहुल कुमार की गिरफ्तारी हुई है.