रक्सौल : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नेपाली अहिरवा टोला के पास स्थित नो-मेंस लैंड की जमीन पर गुरुवार की शाम एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों की हत्या कर शवों को नदी में फेंक दिया. उसकी पहचान रक्सौल थाने की हरदिया पंचायत वार्ड नंबर 14 कदमवा टोला रतनपुर के रहने वाले रमोद कुमार साह की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गयी है. महिला अभी नेपाल पुलिस की हिरासत में है. उससे पूछताछ की जा रही है.
नेपाल पर्सा पुलिस के प्रवक्ता डीएसपी विरेंद्र बहादुर शाही ने बताया कि शुक्रवार की सुबह अहिरवा टोला के पास सरिसवा नदी से एक साल के बच्चे का शव बरामद किया गया. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को बरामद कर लिया. लोगों की निशानदेही पर कार्रवाई शुरू की. इसके बाद महिला को उसके मायके गढ़ीमाई नगरपालिका के मलहनी टोला से गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि जिस बच्चे का शव बरामद किया गया है, उसका नाम प्रमोद उर्फ मनखुश साह है. दो बच्चों अमरदीप कुमार (पांच) व बेटी आंसू कुमारी (तीन) के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिली है. शाही ने बताया कि उर्मिला देवी व बड़ी बेटी अनु कुमारी पुलिस की अभिरक्षा में हैं. सारी घटना उसकी आंखों के सामने हुई है. महिला को तत्काल पुलिस हिरासत में रखा गया है. जिन दो बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है, उनकी तलाश की जा रही है. वहीं मामले में महिला से आवश्यक पूछताछ की जा रही है.