Bihar News: पूर्वी चंपारण में शराब तस्कर की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला, तस्कर फरार
Bihar News: बिहार पूर्वी चंपारण में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में पुलिस और शराब तस्कर के बीच बड़ी हाथापाई हुई, जब पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी शराब तस्कर बीर बहादुर पांडेय को पकड़ने की कोशिश की.
Bihar News: बिहार पूर्वी चंपारण में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बनकटवा गांव में पुलिस और शराब तस्कर के बीच बड़ी हाथापाई हुई, जब पुलिस ने 10,000 रुपये के इनामी शराब तस्कर बीर बहादुर पांडेय को पकड़ने की कोशिश की. यह कार्रवाई SP स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर मलाही पुलिस द्वारा की जा रही थी.
पुलिस और शराब कारोबारी के बीच हाथापाई हुई
पुलिस ने तस्कर बीर बहादुर पांडेय के साथ ही उसके बेटे मिलन सिंह को भी गिरफ्तार किया. हालांकि, पुलिस और शराब कारोबारी के बीच तीव्र हाथापाई हुई, और इस दौरान बीर बहादुर पांडेय पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल हो गया. मिलन सिंह ने भी पुलिस से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया.
शराब कारोबारी के परिवारवालों ने पुलिस पर हमला किया
शराब कारोबारी के परिवारवालों ने पुलिस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक-दो पुलिस जवानों को हल्की चोट आईं. हालांकि, पुलिस ने शराब कारोबारी के परिजनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने शराब, एक ई-रिक्शा और एक बाइक भी जब्त की है.
पुलिस ने तस्कर के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी
इस मामले की सूचना मिलते ही DSP रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर पूर्णकाम समर्थ और अन्य पुलिस अधिकारियों ने इलाके में कैंप करना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि तस्कर के खिलाफ छापेमारी तेज कर दी गई है और बीर बहादुर पांडेय को पकड़ने के लिए और अधिक सख्त कार्रवाई की जाएगी.