Loading election data...

Bihar News: मुखिया से प्रताड़ित टीचर ने की आत्महत्या, पढ़िए सुसाइड नोट में क्या लिखा…

Bihar News टीचर ने नोट में वार्ड सदस्य, उसके पति और मुखिया को सुसाइड का जिम्मेदार बताते हुए लिखा है कि स्कूल भवन निर्माण के लिए आयी राशि में से मुखिया 10 लाख मांग रहे थे. नहीं देने पर वे प्रताड़ित कर रहे थे. इसलिए सुसाइड कर रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | March 26, 2024 3:07 PM
an image

Bihar News. बिहार के मोतिहारी से अभी सबसे बड़ी खबर आ रही है. एक टीचर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. शिक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे तुरकौलिया थानाध्यक्ष के नाम से लिखा गया है. शिक्षक का शव घर से 500 मीटर दूर आम के बगीचे से मिला है. टीचर ने नोट में वार्ड सदस्य, उसके पति और मुखिया को सुसाइड का जिम्मेदार बताया है. अपने नोट में उन्होंने लिखा है कि स्कूल भवन निर्माण के लिए आई राशि में से मुखिया जी और उनके लोग 10 लाख मांग रहे थे. नहीं देने पर वे प्रताड़ित कर रहे थे इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं. मृतक की पहचान तुरकौलिया थाना क्षेत्र के नागर टोला वार्ड नम्बर-4 के लाल बाबू प्रसाद के 35 वर्षीय बेटे अजय कुमार के रूप में हुई है. अजय एनपीएस पिपरिया नागर टोला का प्रभारी प्रधानाध्यापक था.

सुसाइड नोट में प्रताड़ित करने की बात

सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं अजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक एनपीएस पिपरिया नागर टोला में कार्यरत हूं. वार्ड सदस्य सोनी कुमारी सह विद्यालय अध्यक्ष, उसका पति अजय कुमार और मुखिया विनय कुमार मुझे लगातार परेशान कर रहे हैं। मुझे विद्यालय भवन निर्माण के लिए राशि प्राप्त है। इस राशि में से 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है।मेरे द्वारा बताया जा रहा है कि जमीन की एनओसी प्राप्त नहीं है, लेकिन इन लोगों द्वारा विद्यालय अलग जगह पर बनाने के लिए परेशान किया जा रहा है। मेरे स्कूल की जांच कर मुख्य सचिव को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। वार्ड सदस्य और मुखिया विनय कुमार ने जांच की है। मैं अजय कुमार प्रभारी प्रधानाध्यापक एनपीएस पिपरिया नगर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे आत्महत्या के जिम्मेदार ये तीनों हैं।

घर से 500 मीटर दूर मिली लाश

चचेरे भाई रोशन कुमार ने बताया कि कल शाम खाना खाने के लिए उसे जब ढूंढ रहे थे तो घर से 500 मीटर की दूरी पर आम के बगीचे मेंप्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर लटके थे, जिसके बाद मैंने शोर मचाया। फिर वहां लोग जमा हुए और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की तलाशी ली तो उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला, जिसे पुलिस अपने साथ ले गई है।सदर एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि एक शिक्षक का शव फंदे से लटका है। पुलिस टीम को भेज शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। उसके पास से मिले सुसाइड नोट की जांच की जा रही है।इधर, मुखिया विनय कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं हो पा रहा। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Also Read Bihar News: मधेपुरा मंडल कारा में कैदी की मौत के बाद कैदियों का हंगामा, जेल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील

Exit mobile version