मोतिहारी. बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा है. इसका उलंधन नहीं हो सके इसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. लेकिन, गांव में मतदाताओं को रिझाने के लिए बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम जारी है.
Bihar Panchayat Election: चुनाव से पहले बार बालाओं को पैसा बांटते वायरल हुए मुखिया पति pic.twitter.com/UCT1WANMHt
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 15, 2021
ऐसा ही एक वीडियो मोतिहारी के हरसिद्धि प्रखंड का बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. मुखिया पति सरकार के आचार संहिता का उलंघन करते हुए नर्तकी को पैसा बांटते सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. यह पूरा मामला हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घिवाढार पंचायत से जुड़ा है. मुखिया पति का आर्केस्ट्रा में जमकर पैसे उड़ाने को लेकर पंचायत में कई प्रकार की चर्चा भी तेज हो गई है. लोगों का कहना है कि भले ही मुखिया जी ने अपने कार्यकाल के विकास का पैसा डांस में लुटवा रहे हैं.
वायरल वीडियो एक छठीयार उत्सव का बताया जा रहा है. इसी में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम आयोजित किया गया था. जिसमे मुखिया पती ने जमकर प्रोग्राम का मजा लिया और पैसे बांटे. हालांकि प्रभात खबर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.