मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारी संजय ठाकुर की मौत
Bihar Crime News: मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान अपराधियों ने कोर्ट के कर्मी संजय ठाकुर तीन गोली मार दी. गोली लगने के बाद संजय ठाकुर की मौत हो गयी है.
मोतिहारी कोर्ट परिसार से बड़ी खबर सामने आ रही है. कोर्ट परिसर में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है. इस दौरान अपराधियों ने कोर्ट के कर्मी संजय ठाकुर को निशाना बनाया. संजय ठाकुर को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है. इसके बाद सभी अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. घायल संजय ठाकुर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बस से उतरते अपराधियों ने की फायरिंग
मोतिहारी कोर्ट परिसर में गोली की आवास सुनकर हड़कंप मच गया. मृतक कोर्ट कर्मी की पहचान मोतिहारी के अगरवा निवासी संजय ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक आदेशपाल तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा निवासी थे. वे फिरहाल मोतिहारी शहर के अगरवा में रहते थे. लोगों ने बताया कि अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के गेट पर बस से उतरते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना के बाद पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकालने में जुटी है.
Also Read: कैमूर के कृष्ण नंदन सिंह ने की सर्वेश्वरी समूह को बदनाम करने की कोशिश, बाप-बेटे पर मुकदमा दर्ज
मामले की पुलिस कर रही जांच
मोतिहारी कोर्ट परिसर में पुलिस पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ गोलिया चलाकर अपराधियों का फरार हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर उठ रहे है. कोर्ट कर्मी को गोली क्यों मारी गयी है, इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. कोर्ट परिसर में गोलीबारी के बाद कानून व्यवस्था पर लोग तरह-तरह की सवाल उठ रहे है. जानकारी के अनुसार गोली लगने के बाद आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. इसके बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर इलाज के दौरान मौत हो गयी.